मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Tomato Price: राजधानी में अभी और 'लाल' होगा टमाटर, 300 रुपये किलो के पार जाने की उम्मीद! जानें क्या हैं आज के भाव - टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी

Tomato Price Today: भोपाल में टमाटर 260 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, तो लहसुन और अदरक की कीमतों में भी उछाल है. वहीं व्यापारी मानते हैं कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत 300 रुपये के पार भी हो सकती है.

Tomato Prices Hike
टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी

By

Published : Aug 2, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 11:07 PM IST

300 के पार पहुंच सकता है टमाटर

Tomato Prices Hike:मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश का असर टमाटर पर भी पड़ता जा रहा है और इसके दाम लगातार उछाल मारते जा रहे हैं, भोपाल में फुटकर बाजार में टमाटर की कीमत 240 से 260 रुपये किलो चल रही है. इसके साथ ही लहसुन और अदरक की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में लगता है कि टमाटर अब लोगों का जायका ही खराब ना कर दे. भोपाल के 10 नंबर मार्केट, विट्ठल मार्केट, न्यू मार्केट के साथ ही फुटकर दुकानों पर टमाटर की कीमत 200 के पार ही पहुंच चुकी है. ईटीवी भारत की टीम भी फुटकर दुकानदारों के पास पहुंची और टमाटर के रेट का जायजा लिया.

व्यापारी सलमान ने बताया कि "टमाटर में पिछले 2 दिनों में और उछाल आया है. 180 रुपये तक बिकने वाला टमाटर अब 240 से 260 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है, जिसमें हाइब्रिड का टमाटर भी शामिल है. वहीं दूसरी और अन्य सब्जियां भी लोगों को सता रही हैं, लहसुन और अदरक के दाम भी आसमान छू रहे हैं. लहसुन जहां 200 से 220 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, तो वहीं अदरक 320 से 340 रुपये प्रति किलो की दर पर है.

महंगाई में भी सेहत बनाता टमाटर:इधर बाजार में सब्जी खरीदने वाले लोग टमाटर के इन दामों के चलते कम ही टमाटर खरीद रहे हैं, जो पहले 1 किलो टमाटर लेता था, वह अब आधा किलो या ढाई सौ ग्राम ही टमाटर ले रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए इतने अधिक दामों पर भी टमाटर खरीद रहे हैं. टमाटर खरीदने आई मीनल तो 240 रुपये की दर से 1 किलो टमाटर लेकर गई. उनका कहना था कि "भले ही इसके दाम ज्यादा है, लेकिन सेहत के हिसाब से यह बेहद जरूरी है. इसलिए मैंने इसे खरीदा है."

टमाटर से जुड़ी अन्य खबरें यहां देखें:

महंगे दामों में टमाटर बेचने को मजबूर विक्रेता:व्यापारी बताते हैं कि "मध्य प्रदेश में अधिकतर टमाटर बेंगलुरु से आता है, तो भारी बारिश के कारण परिवहन में दिक्कत बढ़ गई है. बारिश में सब्जियों की फसल को नुकसान भी होता है, जिस वजह से इनकी कीमतों में बारिश के समय वैसे ही उछाल आ जाता है, तो दूसरी ओर टमाटर की आवक कम होने से उसके दाम में बढ़ोतरी हो रही है." वहीं दुकानदारों का कहना है कि "हमारे पास ऊंचे दामों में सब्जियां बेचने के अलावा और कोई चारा नहीं है, क्योंकि हम खुद ही बाजार में बढ़ी हुई कीमतों की दर पर सब्जियां लाते हैं और उसमें 10 या 20 रुपये अपना मार्जिन रखकर उसे बेचते हैं."

300 के पार पहुंच सकता है टमाटर:फिलहाल तो भोपाल टमाटर के दाम 200 से 240 रुपये किलो पहुंच गए हैं और आने वाले दिनों में हो सकता है कि यह टमाटर 300 रुपये किलो तक पहुंच जाएं. वहीं बाजार विशेषज्ञ आदित्य मनिया मानते हैं कि "जिस तरह से आवक कम हो रही है, उस हिसाब से आने वाले दिनों में हो सकता है कि टमाटर 300 रुपये किलो के पार भी पहुंच सकता है.

Last Updated : Aug 2, 2023, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details