Tomato Prices Hike:मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश का असर टमाटर पर भी पड़ता जा रहा है और इसके दाम लगातार उछाल मारते जा रहे हैं, भोपाल में फुटकर बाजार में टमाटर की कीमत 240 से 260 रुपये किलो चल रही है. इसके साथ ही लहसुन और अदरक की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में लगता है कि टमाटर अब लोगों का जायका ही खराब ना कर दे. भोपाल के 10 नंबर मार्केट, विट्ठल मार्केट, न्यू मार्केट के साथ ही फुटकर दुकानों पर टमाटर की कीमत 200 के पार ही पहुंच चुकी है. ईटीवी भारत की टीम भी फुटकर दुकानदारों के पास पहुंची और टमाटर के रेट का जायजा लिया.
व्यापारी सलमान ने बताया कि "टमाटर में पिछले 2 दिनों में और उछाल आया है. 180 रुपये तक बिकने वाला टमाटर अब 240 से 260 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है, जिसमें हाइब्रिड का टमाटर भी शामिल है. वहीं दूसरी और अन्य सब्जियां भी लोगों को सता रही हैं, लहसुन और अदरक के दाम भी आसमान छू रहे हैं. लहसुन जहां 200 से 220 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, तो वहीं अदरक 320 से 340 रुपये प्रति किलो की दर पर है.
महंगाई में भी सेहत बनाता टमाटर:इधर बाजार में सब्जी खरीदने वाले लोग टमाटर के इन दामों के चलते कम ही टमाटर खरीद रहे हैं, जो पहले 1 किलो टमाटर लेता था, वह अब आधा किलो या ढाई सौ ग्राम ही टमाटर ले रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए इतने अधिक दामों पर भी टमाटर खरीद रहे हैं. टमाटर खरीदने आई मीनल तो 240 रुपये की दर से 1 किलो टमाटर लेकर गई. उनका कहना था कि "भले ही इसके दाम ज्यादा है, लेकिन सेहत के हिसाब से यह बेहद जरूरी है. इसलिए मैंने इसे खरीदा है."