मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Political News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी को मिल सकता है एक्सटेंशन, अध्यक्ष बदलने की अटकलों पर फिलहाल लगा विराम - बीजेपी अध्यक्षों के कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा

एक तरफ देश में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर आए दिन सियासी घमासान चल रहा है. इसी बीच कहा जा रहा है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और एमपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को एक्सटेंशन मिल सकता है. ऐसा होता है तो वीडी शर्मा दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहने का रिकॉर्ड बना सकते हैं. mp political news, vd sharma extension in mp bjp president, vd sharma extension state president mp, mp bjp president election

vd sharma extension state president mp
वीडी शर्मा बने रह सकते हैं अध्यक्ष

By

Published : Sep 29, 2022, 7:43 PM IST

भोपाल।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को एक्सटेंशन मिलने जा रहा है, यानी उनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है. बीजेपी संविधान के अनुसार अध्यक्ष पद पर तीन साल के लिए नियुक्ति होती है. जेपी नड्डा के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. 2024 के चुनाव को देखते हुए चर्चा है कि नड्डा ही आगे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाले रहेंगे. इसकी वजह यह है की अभी तक बीजेपी संगठन ने चुनाव की कोई तैयारी शुरू नहीं की है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है की मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. mp political news, vd sharma extension in mp bjp president

चुनावों के चलते बीजेपी अध्यक्षों के कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा: अभी तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों का जिक्र करें तो पार्टी ने अध्यक्षों को दोबारा कमान नहीं देकर नए अध्यक्ष को ही चुना है, लेकिन इस बार 2023 में विधानसभा के चुनाव और 2024 में आम चुनावों के चलते माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाएगी. वहीं एमपी के लिहाज से फिलहाल वीडी शर्मा भी अपने कार्यकाल के बाद पद पर बनें रहेंगे, यानी उनको भी एक्सटेंशन मिल सकता है. वैसे वीडी शर्मा का कार्यकाल मध्य प्रदेश में अब तक सफल कार्यकाल के तौर पर रहा है.

वीडी शर्मा बने रहेंगे अध्यक्ष: फिलहाल वीडी शर्मा बीजेपी के अध्यक्ष बने रहेंगे. प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव नहीं होगा. लोकसभा चुनाव और कुछ महत्वपूर्ण राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फैसला लिया गया. वीडी शर्मा को अप्रैल-मई 2024 तक के लिए एक्सटेंशन मिल सकता है. यानी विधानसभा चुनाव तक वीडी शर्मा ही मध्य प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. बीजेपी में अध्यक्ष को मिल रहे एक्सटेंशन को लेकर कांग्रेस बीजेपी की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि बीजेपी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. बीजेपी कहती है कि उसका आंतरिक लोकतंत्र है लेकिन पार्टी के संविधान को किस तरह से बीजेपी अपने हिसाब से चलाती है.

Congress President Poll: दिग्विजय सिंह की कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में एंट्री, नामांकन पत्र लिया, कहा- कल करूंगा नामांकन

वीडी शर्मा दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहने का बना सकते हैं रिकॉर्ड:दरअसल, जेपी नड्डा और वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी देश और प्रदेश में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वीडी शर्मा को बीजेपी नेता मध्य प्रदेश के लिए शुभ मानते हैं. जब से वे प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी तो हुई ही है, इसके अलावा बीजेपी को लगभग सभी चुनावों में रिकार्ड सफलता मिली है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि आलाकमान उन्हें एक्सटेंशन दे सकता है. अगर ऐसा होता है तो वीडी शर्मा लगातार दो बार प्रदेश अध्यक्ष बने रहने का रिकॉर्ड बना सकते हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि कांग्रेस में हम देख रहे हैं कि अध्यक्ष को लेकर घमासान मचा हुआ है, लेकिन हमारे यहां पर कोई भी पद हो, उसे लेकर सामूहिक राय बनती है फिर फैसला होता है.

Congress President Poll: सिसासी हलचल के बीच दिल्ली में मिले दिग्विजय और थरूर, बोले हम प्रतिद्वंद्वी नहीं

कौन-कौन कब-कब रहा मध्यप्रदेश बीेजेपी का अध्यक्ष: बीजेपी की स्थापना के समय 1980 में पहले अध्यक्ष सुंदरलाल पटवा दिसंबर 80 से नवंबर 83 तक रहे. उनके बाद कैलाश जोशी, शिवप्रसाद चेनपुरिया, सुंदरलाल पटवा, लखीराम अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण पांडे, नंदकुमार साय विक्रम वर्मा, कैलाश जोशी, शिवराज सिंह चौहान, सत्यनारायण जटिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, नरेंद्र सिंह तोमर, नंदकुमार सिंह चौहान एवं राकेश सिंह के बाद 15 फरवरी 2020 से वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष हैं.

वीडी शर्मा के कार्यकाल की केंद्रीय संगठन भी कर चुका है तारीफ:बीजेपी में राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया अगस्त से शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक नहीं हो सकी. मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यकाल को करीब पौने तीन साल हो रहे हैं. उन्होंने फरवरी 2020 में पद संभाला था, उस समय बीजेपी सत्ता में नहीं थी. वीडी शर्मा के अध्यक्ष बनने के बाद डेढ़ महीने बाद प्रदेश में सियासी उथल पुथल के बाद बीजेपी सत्तासीन हो गई. भाजपा विधानसभा चुनाव 2023 में भी जीत सुनिश्चित करने संगठन ऐप तैयार कर 65 हजार बूथों का डिजिटलाइजेशन किया है. इसके अलावा हर बूथ पर 10 फीसदी वोट शेयर बढ़ाने के जतन भी शुरू किए गए हैं. यही वजह है मध्य प्रदेश में संगठन के चुनाव ठंडे बस्ते में है और वीडी शर्मा का कार्यकाल आगे बढ़ सकता है. (mp political news) (vd sharma extension in mp bjp president) (vd sharma extension state president mp) (mp bjp president election)

ABOUT THE AUTHOR

...view details