भोपाल।राजधानी में एक बार फिर वर्दी पर आरोप लगा है. दरअसल, पुलिस विभाग में पदस्थ एक हवलदार भोपाल की एक युवती जोकि असिस्टेंट प्रोफेसर है, उसे दो साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था. बाद में प्रोफेसर मैडम शादी का दबाव बनाने के लिए हवलदार के घर पहुंच गईं तो हवलदार और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट कर दी. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने हवलदार के खिलाफ रेप तथा पत्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
हवलदार ने ऐसे दिया झांसा :भोपाल के कमला नगर थाने के थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि पीड़ित कमला नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है. लगभग चार साल पहले वह भोपाल में पढ़ाई करने आई थी. पढ़ाई पूरी होने के बाद वह एक निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी करने लगी. लगभग दो साल पहले वह दीवान सिंह नाम के पुलिसकर्मी के संपर्क में आई. दीवान सिंह जहांगीराबाद थाने में हवलदार है. जल्द ही दोनों के बीच जब दोस्ती हो गई. दीवान सिंह ने महिला से कहा कि वह अपनी पत्नी से बहुत परेशान है और वह उससे छुटकारा चाहता है.