भोपाल। उत्तर प्रदेश के कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को उज्जैन महाकाल मंदिर से पकड़ लिया गया है, जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के जघन्य, क्रूर और 8 पुलिसकर्मियों को जान से मारने वाले अपराधी विकास दुबे को भाजपा सरकार ने शरण देकर पूरे देश में मध्यप्रदेश को बदनाम कर दिया है.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, भाजपा ने पिछले 15 साल में प्रदेश को हर बुरे काम में अव्वल रखने की जो ख्याति प्राप्त की थी, विकास दुबे के मामले से अब वह शुरुआत हो गई है. उन्होंने ने कहा, विकास दुबे 300 किलोमीटर मध्यप्रदेश में चलता रहा तब उसे किसी टोल नाके, पुलिस चौकी में नहीं पकड़ा गया. वह पकड़ा गया महाकाल के मंदिर में जहां वह चिल्ला-चिल्ला कर खुद कह रहा था कि वह विकास दुबे है.