आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"खुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है, लेकिन सब्र हमेशा के लिए खुशी देता है."
Aaj Ka Panchang 8 November: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
Datia Road Accident: रतनगढ़ माता मंदिर से जवारे चढ़ा लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, ट्रैक्टर ट्राली नदी से गिरी, 3 लोगों की मौत
दतिया के सेवढ़ा थाना इलाके में धनकुआ के पास भीषण हादसा हुआ है. (Datia Road Accident) यहां ढेरों लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलट गई जिससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हैं. रात के अंधेरे के चलते राहत के काम में बाधा आ रही है. (datia bhind road accident) इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दतिया जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. सभी मृतक भिंड जिले के हैं. हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि रात में अंधेरे के कारण रेस्क्यू के काम में परेशानी आ रही है.
देव दिपावली पर रोशन हुई महाकाल की नगरी, दीप दान करने क्षिप्रा तट पहुंचे श्रद्धालु, देखें ड्रोन Video
उज्जैन में कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को देशभर में देव दिवाली मनाई जा रही है. उज्जैन में महाकाल लोक के विस्तार के बाद यहां पहली बार देव दिवाली मनाई गई(ujjain mahakal illuminate on dev deepawali). क्षिप्रा तट दीप दान से रोशन हो उठा है. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कार्तिक माह की पूर्णिमा पर दीपों से जगमग मां क्षिप्रा का राम घाट देखने को मिला. यहां मध्यप्रदेश ही नहीं दूर राज्यों से भी दीप दान करने श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे. इस खास दिन सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह भी परिजनों के साथ क्षिप्रा घाट पहुंची. कार्तिक माह की पूर्णिमा पर नदी में स्नान और दीप दान का विशेष महत्व माना गया है. विश्व भर के तीर्थ स्थलों पर महिलाएं अल सुबह और संध्या काल में परिवार संग दीप दान करने पवित्र नदियों के तट पर पहुंचती हैं. देखें ड्रोन कैमरे से लिया गया मां शिप्रा के तट का दृश्य.
MP Weather Report: अगले 24 घंटे में ग्वालियर चंबल, भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश की संभावना, 12 नवंबर से प्रदेश में ठंड की शुरुआत
शरद ऋतु आने के बावजूद मध्य प्रदेश में बारिश से निजात नहीं मिल पा रही है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी की है कि फिलवक्त कहीं हल्की तौ कहीं तेज बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर चंबल, भोपाल और इंदौर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. नया सिस्टम 9 नवंबर से एक्टिव होगा और फिर 12 नवंबर से प्रदेश में ठंड की शुरुआत के आसार हैं.
Uma Bharti: ट्रेलर दिखा फिर क्यों चुप्पी साध गई हैं उमा भारती, शराबबंदी पर साध्वी का यू-टर्न
कभी शराबबंदी की मांग तो कभी ब्यूरोक्रेसी पर बयान देकर चर्चाओं में रहने वाली मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह है उसका ताजा बयान. दरअसल उमा भारती ने पारिवारिक बंधन से मुक्त होने का संकल्प लिया है. ये जानकारी उमा भारती ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने उपनाम से भारती हटा दिया है और खुद को "दीदी मां " कहलाने की इच्छा व्यक्त की है. एक समय प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में शराबबंदी के खिलाफ ट्रेलर दिखाती उमा भारती ने माहौल तो ऐसा बना दिया था कि अंदाजा लग जाए कि जब असल में एक्शन शुरु होगा तब क्या तस्वीर बनेगी. लेकिन सात नवम्बर आंदोलन की तारीख के पहले साध्वी ने हवा का रुख ही बदल दिया. दरअसल उमा भारती, दीदी मां के नए संबोधन के साथ सियासत में बने रहने की गुंजाइश निकालती दिखाई दे रही हैं.