मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Today 11 November: दतिया में ट्रैक्टर-ट्राली नदी से गिरने से 3 की मौत, वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, सफर कर रहे थे असदुद्दीन ओवैसी

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 7:19 AM IST

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"खुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है, लेकिन सब्र हमेशा के लिए खुशी देता है."

Aaj Ka Panchang 8 November: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र

Horoscope For 8 November: मंगलवार को इन राशियों के जातकों पर होगी धन की वर्षा, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं

Datia Road Accident: रतनगढ़ माता मंदिर से जवारे चढ़ा लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, ट्रैक्टर ट्राली नदी से गिरी, 3 लोगों की मौत
दतिया के सेवढ़ा थाना इलाके में धनकुआ के पास भीषण हादसा हुआ है. (Datia Road Accident) यहां ढेरों लोगों से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली नदी में पलट गई जिससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हैं. रात के अंधेरे के चलते राहत के काम में बाधा आ रही है. (datia bhind road accident) इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दतिया जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. सभी मृतक भिंड जिले के हैं. हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि रात में अंधेरे के कारण रेस्क्यू के काम में परेशानी आ रही है.

देव दिपावली पर रोशन हुई महाकाल की नगरी, दीप दान करने क्षिप्रा तट पहुंचे श्रद्धालु, देखें ड्रोन Video
उज्जैन में कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को देशभर में देव दिवाली मनाई जा रही है. उज्जैन में महाकाल लोक के विस्तार के बाद यहां पहली बार देव दिवाली मनाई गई(ujjain mahakal illuminate on dev deepawali). क्षिप्रा तट दीप दान से रोशन हो उठा है. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कार्तिक माह की पूर्णिमा पर दीपों से जगमग मां क्षिप्रा का राम घाट देखने को मिला. यहां मध्यप्रदेश ही नहीं दूर राज्यों से भी दीप दान करने श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे. इस खास दिन सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह भी परिजनों के साथ क्षिप्रा घाट पहुंची. कार्तिक माह की पूर्णिमा पर नदी में स्नान और दीप दान का विशेष महत्व माना गया है. विश्व भर के तीर्थ स्थलों पर महिलाएं अल सुबह और संध्या काल में परिवार संग दीप दान करने पवित्र नदियों के तट पर पहुंचती हैं. देखें ड्रोन कैमरे से लिया गया मां शिप्रा के तट का दृश्य.

MP Weather Report: अगले 24 घंटे में ग्वालियर चंबल, भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश की संभावना, 12 नवंबर से प्रदेश में ठंड की शुरुआत
शरद ऋतु आने के बावजूद मध्य प्रदेश में बारिश से निजात नहीं मिल पा रही है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी की है कि फिलवक्त कहीं हल्की तौ कहीं तेज बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर चंबल, भोपाल और इंदौर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. नया सिस्टम 9 नवंबर से एक्टिव होगा और फिर 12 नवंबर से प्रदेश में ठंड की शुरुआत के आसार हैं.

Uma Bharti: ट्रेलर दिखा फिर क्यों चुप्पी साध गई हैं उमा भारती, शराबबंदी पर साध्वी का यू-टर्न
कभी शराबबंदी की मांग तो कभी ब्यूरोक्रेसी पर बयान देकर चर्चाओं में रहने वाली मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह है उसका ताजा बयान. दरअसल उमा भारती ने पारिवारिक बंधन से मुक्त होने का संकल्प लिया है. ये जानकारी उमा भारती ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने उपनाम से भारती हटा दिया है और खुद को "दीदी मां " कहलाने की इच्छा व्यक्त की है. एक समय प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में शराबबंदी के खिलाफ ट्रेलर दिखाती उमा भारती ने माहौल तो ऐसा बना दिया था कि अंदाजा लग जाए कि जब असल में एक्शन शुरु होगा तब क्या तस्वीर बनेगी. लेकिन सात नवम्बर आंदोलन की तारीख के पहले साध्वी ने हवा का रुख ही बदल दिया. दरअसल उमा भारती, दीदी मां के नए संबोधन के साथ सियासत में बने रहने की गुंजाइश निकालती दिखाई दे रही हैं.

Chandra Grahan 2022: चांदी का चमत्कार! जानें चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से कैसे बचाएंगी चांदी
साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण एक अशुभ घटना है, इसका हमारे जीवन पर नेगेटिव असर पड़ता है. धर्म शास्त्र के मुताबिक चांदी चंद्र ग्रहण के दिन चमत्कार के समान होता है. चांदी चंद्र ग्रहण के प्रभाव से बचाता है. जानिये चंद्र ग्रहण के असर से बचने के लिए चांदी का किस तरह से इस्तेमाल करें.

देश-विदेश की बड़ी खबरें

सूरत में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, असदुद्दीन ओवैसी कर रहे थे सफर, वारिस पठान ने लगाया आरोप
AIMIM नेता वारिस पठान ने टूटी खिड़की के शीशे की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया कि बीते दिन जब असदुद्दीन ओवैसी, सबीर कबलीवाला और हमारी टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन में यात्रा कर रहे थे तो कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर कांच तोड़ दिया.

तिरुवनंतपुरम की महापौर के पत्र पर विवाद, निगम कार्यालय में भाजपा और सीपीएम पार्षदों के बीच झड़प
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम स्थित निगम कार्यालय में भाजपा और सीपीएम पार्षदों के बीच झड़प हो गई. भाजपा पार्षद तिरुवनंतपुरम की महापौर आर्य राजेंद्रन के एक कथित पत्र का विरोध कर रहे थे. जिसमें नगर निकाय में अस्थायी पदों पर नियुक्ति के लिए सीपीएम कार्यकर्ताओं को 'प्राथमिकता सूची' में रखने की बात कही गई है.

पटना के सिपारा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइपलाइन में भीषण आग, कई मीटर तक उठ रहीं लपटें
राजधानी पटना के सिपारा इलाके में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप लाइन में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए विशेषज्ञ और दमकल की दर्जनों गाड़ियां प्रयास में जुट गये हैं. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्र ने जस्टिस ऋतुराज अवस्थी को बनाया विधि आयोग का अध्यक्ष
हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी (Justice RR Awasthi) विधि आयोग के अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके साथ ही आयोग के सदस्यों का भी एलान किया गया है.

बिहार के कटिहार में BJP नेता की हत्या, लोगों ने थाने में घुसकर काटा बवाल
कटिहार में बीजेपी नेता की हत्या (Murder of BJP Leader in Katihar) कर दी गई है. मृतक संजीव मिश्रा बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

महाराष्ट्र के नांदेड़ में पहुंची राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा', कहा: 'यात्रा को कोई नहीं रोक सकता'
'भारत जोड़ो यात्रा' को बीच में कोई ताकत नहीं रोक सकती. यात्रा केवल श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में रुकेगी और हम वहां तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यात्रा का उद्देश्य देश को एक करना है. ये बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details