मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Today: मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, 100 से ज्यादा की मौत, सिंगरौली में हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 40 लोग बीमार - आज का लकी राशिफल

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. (MP News Today)

mp news today
mp news today

By

Published : Oct 31, 2022, 7:06 AM IST

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)

'इस अफसोस के साथ न उठो कि कल आप क्या नहीं कर पाए, बल्कि इस सोच के साथ उठो कि आज आप क्या कर सकते हो'.

Aaj Ka Panchang 31 October: आज के दिन इन शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र

Horoscope For 31 October: सिंह राशि के जातकों के नए कार्य की रूपरेखा बनेगी , जानें क्या कहती है आपकी राशि

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गई

Singrauli Contaminated Water: सिंगरौली में हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 40 लोग बीमार, ट्रामा सेंटर में इलाज जारी

सिंगरौली जिले के ग्राम नंदगांव में हैंडपंप का दूषित पानी (Contaminated Water) 40 लोगों को बीमार कर चुका है. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. बीमारों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में डोर टू डोर सर्वे कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लोगों को उल्टी-दस्त से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.

CM Shivraj कलबुर्गी में आयोजित बीजेपी ओबीसी माेर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में हुए शामिल, केरल में अम्मा से लिया आशीर्वाद

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार की सुबह पहुंचे. इसके बाद वे कर्नाटक के कलबुर्गी पहुंचकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की. शाम को पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ सीएम केरल के त्रिवेंद्रम में स्थित मां अमृता आनंदमयी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

Khargone Tanker Blast हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 10, इलाज के दौरान रविवार को 3 और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में डीजल से भरे टैंकर में 26 अक्टूबर को आग लग गई थी. हादसे में 23 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 17 लोगों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. एमवाय हॉस्पिटल में रविवार को तीन घायलों ने दम तोड़ दिया. इससे पहले शनिवार को 5 गंभीर घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. ऐसे में अब हादसे में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है.

Chhath Puja 2022: एमपी में छठ महापर्व की धूम, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मध्य प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से लोग बड़ी संख्या में छठ घाट पर पहुंचे. इस दौरान छठ व्रती महिलाओं ने अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ व्रत रखने वाली महिलाओं और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सूर्यास्त होते ही घाटों के किनारे आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पहली बार सन 1962 में सतना में छठ पूजा की शुरुआत की गई थी. तब से लेकर आज तक यह परंपरा बढ़ती ही चली जा रही है.

Rewa Petrol Pump रीवा में 30 साल से संचालित पेट्रोल पंप सीज, अदालत के आदेश पर की गई कार्रवाई

रीवा के जयस्तंभ चौक में स्थित पेट्रोल पंप को प्रशासन ने सीज कर दिया. प्रशासन कई सालों से शासकीय जमीन खाली कराने की कोशिश कर रहा था. जिसके लिए न्यायालय का सहारा लिया और न्यायालय ने प्रशासन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पेट्रोल पंप संचालक को जमीन खाली करने का नोटिस दिया था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

देश-विदेश की बड़ी खबरें

Gujarat bridge collapse : मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, 100 से ज्यादा की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से बड़ी संख्या में लोग नदी में जा गिरे (morbi cable bridge collapsed). बचाव कार्य जारी है. 100 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से बात कर जानकारी ली. पीएम ने हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. गुजरात सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का एलान किया है.

तेलंगाना : KCR का बड़ा फैसला, राज्य में किसी भी जांच के लिए CBI को लेनी होगी सहमति

तेलंगाना सरकार ने राज्य में केंद्रीय जांच ब्यूरो को दी गई सामान्य सहमति को वापस लेने का आदेश जारी किया. किसी भी मामले में जांच के लिए मामले के आधार पर पूर्व सहमति आवश्यक है.

IND vs SA : मार्करम और मिलर का अर्धशतक, द. अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है. मैच में भारतीय फील्डर्स ने निराश किया. भारत की खराब फील्डिंग का फायदा उठाते हुए मार्करम ने 41 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. वहीं, डेविड मिलर ने 46 गेंदों पर 59 रन बनाए और नाबाद रहे.

वयोवृद्ध आरएसएस प्रचारक चंद्रशेखर भंडारी का निधन

आरएसएस के वयोवृद्ध प्रचारक चंद्रशेखर भंडारी (Chandrashekar Bhandari) का रविवार को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन पर आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत सहित कई लोगों ने दुख जताया है.

हिमाचल में BJP का 'विजय संकल्प अभियान', एक दिन में 30 स्टार प्रचारकों ने 62 विधानसभा क्षेत्रों में किया प्रचार

हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विजय संकल्प अभियान शुरू कर दिया है. जिसके तहत पार्टी के स्टार प्रचारक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उतर चुके हैं. रविवार 30 अक्टूबर को बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों ने 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया और जनसभा को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details