आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
'जीवन में कुछ भी 'फ्रीज' नहीं होता, प्रवाहमान नद है जीवन. क्षण भर भी रुकता नहीं किसी की कलात्मक सुविधा के लिए'.
Aaj Ka Panchang 30 October: आज के दिन इन शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र
Horoscope For 30 October:बादामी रंग पहनें आज वृषभ राशि के जातक, जानें क्या कहती है आपकी राशि
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गई
मुख्यमंत्री ने किया 69 CM राइज स्कूल का भूमि पूजन, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा-बच्चों के साथ छलावा
मध्यप्रदेश में स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए शनिवार से सीएम राइज स्कूल बनाने की शुरुआत हो गई (mp cm rise school virtual bhumi pujan). मध्यप्रदेश में 69 स्कूलों का भूमिपूजन शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया(shivraj virtual bhumi pujan). इस मामले पर कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, शिक्षकों का तबादला कर उन्हें परेशान किया जा रहा है.
लंदन से MP के धार में आएगी मां वाग्देवी की प्रतिमा, CM शिवराज ने दिए संकेत, भोजशाला में मना जश्न
भोजशाला एक बार फिर सुर्खियों में है शनिवार को इंदौर में एक आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मप्र की बहुचर्चित भोजशाला में मां वाग्देवी की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए प्रयास करने की बात कही है. हिंदू संगठनों के अनुसार अंग्रेज वाग्देवी की प्रतिमा को धार की भोजशाला से लंदन ले गए थे जो वर्षो से लंदन के म्यूजियम में है.
Bhopal AIIMS शिशु एवं मातृ चिकित्सा में नया अध्याय लिखेगा भोपाल एम्स, सांसद केपी यादव पहुंचे निरीक्षण करने
गुना के सांसद केपी यादव ने भोपाल एम्स का निरीक्षण करने के दौरान कई अहम जानकारियां दीं. सांसद के अनुसार जल्द ही एम्स के कुछ विभागों का विस्तार किया जाएगा. इतना ही नहीं शिशु एवं मातृत्व चिकित्सा के क्षेत्र में एम्स नई इबारत लिखने जा रहा है. इसके अलावा अति शीघ्र आयुष एवं एलोपैथी के समन्वय से एम्स में इलाज प्रारंभ किया जाएगा.
BJP NRI Plan: विदेशियों को दिल से जोड़ने जुटी बीजेपी, कांग्रेस ने बताया चंदा वसूली अभियान
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगाना अभी से शुरू कर दिया है. बीजेपी किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रही है, चाहे आदिवासी बाहुल्य को रिझाने का तरीका हो या किसी और वर्ग को. अब बीजेपी ने अपना नया एनआरआई प्लान तैयार किया है, जिसमें वह विदेशों में रह रहे प्रदेश के लोगों से संपर्क कर उनसे जुड़ रही है. वहीं बीजेपी की इस तैयारी को कांग्रेस ने हानिकारक बताया है.
Bhopal फर्जी लोन एप पर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई,अलग-अलग राज्यों से 16 आरोपी गिरफ्तार, एक संदिग्ध विदेशी की तलाश
Instant loan App के माध्यम से लोन देकर दोगुने से भी ज्यादा ब्याज लेने एवं ब्लैक मेल कर प्रताड़ित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध 07 राज्यों मे साइबर क्राइम जिला भोपाल की कार्रवाई की है. जिसमे फर्जी लोन एप्प के माध्यम से आवदेक को शॉर्ट टर्म के लिए लोन देते है. आवेदक के द्वारा पैसे देने से असमर्थ होने पर कॉल व वाट्सअप मैसेज के द्वारा फरियादी को ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
देश-विदेश की बड़ी खबरें
जम्मू कश्मीर : किश्तवाड़ में मेगा पावर प्रोजेक्ट के पास भूस्खलन, एक की मौत, पांच लोग फंसे
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शनिवार को एक मेगा पावर प्रोजेक्ट साइट पर भूस्खलन हो गया. हादसे में जेसीबी ड्राइवर की मौत हो गई जबकि पांच लोग मलबे में फंस हुए हैं.
असम में पकड़े गए 7 जर्मन नागरिक, लगा 500-500 डॉलर का जुर्माना
असम पुलिस ने 7 जर्मन नागरिकों को पर्यटक वीजा मानदंडों का उल्लंघन (Violation of Visa laws) करने के आरोप में हिरासत में लिया है (Assam Police detained 7 German nationals). ये यहां एक विशेष धर्म का प्रचार कर रहे थे. इन पर 500-500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है.
बिना वैध कागजात भारत में घुसे 8 बांग्लादेशी वापस भेजे गए
बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश करने वाले 8 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा गया है. बांग्लादेश वापस भेजे जाने वाले लोगों में एक महिला भी शामिल है.
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक स्थगित, अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा टला
कोलकाता स्थित पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 5 नवंबर को होनी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले थे. बताया गया है कि शाह की पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण बैठक स्थगित (Amit Shah West Bengal visit deferred) कर दी गई है.
हिमाचल प्रदेश में कार से 2 करोड़ रुपये कैश बरामद, विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
कांगड़ा के सीमांत क्षेत्र डमटाल में चुनावों के मद्देनजर लगाए गए नाके पर पुलिस की एक टीम ने एक गाड़ी से 2 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया (Two Crore Cash Recovered at Punjab HP Border) है. पुलिस ने ये कैश चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी से बरामद किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.