आज से शुरु होगा कोरोना टीकाकरण
कोरोना पर प्रहार के लिए देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश भी तैयार है. आज भोपाल के जेपी अस्पताल के सफाई कर्मी के हरिदेव यादव को कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा.
आज से शुरु होगा कोरोना टीकाकरण सिंगरौली से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सिंगरौली से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करेंगे.
सिंगरौली से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत कार्यक्रम में शामिल होंगे मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और विश्वास सारंग
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज भोपाल में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. भोपाल में जेपी अस्पताल में यह कार्यक्रम होगा. वैक्सीनेशन का काम आज शुरू हो जाएगा.
मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और विश्वास सारंग शहडोल प्रवास पर रहेंगे सीएम शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे. शिवराज सिंह चौहान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 2.00 बजे हेलीकॉप्टर से सिंगरौली से प्रस्थान कर दोपहर 2.25 बजे ब्यौहारी हेलीपैड पर पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर सायं 4.00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा ब्यौहारी हेलीपैड से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे.
सिंगरौली से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा
बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीन दिवसीय ग्वालियर दौरा. आज सुबह 10.30 बजे स्मार्ट सिटी की बैठक में शामिल होंगे. शाम 4 बजे मुरैना जाएंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा
कृषि कानून को लेकर शहर में कांग्रेस सेवादल आज किसान संघर्ष यात्रा निकालेगी. सुबह 11 बजे निकलने वाली यह यात्रा गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय से राजवाड़ा तक जाएगी, जिसका नेतृत्व कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक रजनीश सिंह रघुवंशी करेंगे.
कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
पुलिस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज शुरु हो रहे हैं. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 8 जनवरी से शुरू होने थे, लेकिन गृह विभाग के निर्देश के बाद आवेदन की प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी. अब आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है.
मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू 302 स्थानों पर लगाई जायेगी कोरोना वैक्सीन
प्रदेश में आज से कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. प्रदेश में 302 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी. प्रथम चरण में लगभग साढ़े 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वारियर्स और 50 साल के ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी.
302 स्थानों पर लगाई जायेगी कोरोना वैक्सीन पीएम मोदी करेंगे टीकाकरण अभियान उद्घाटन
कोरोना महामारी से जंग के बीच भारत इतिहास रचने को तैयार है. देश ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए कमर कस ली है. आज सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये टीकाकरण के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी करेंगे टीकाकरण अभियान उद्घाटन जेईई मेन परीक्षा आवेदन की आखिरी तारीख आज
जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज यानी 16 जनवरी, 2021 है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना आवेदन फॉर्म भर लें.
जेईई मेन परीक्षा आवेदन की आखिरी तारीख आज