मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री करेंगे कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का आगाज, पहली बार यहां होंगी रोमांचक और सांस्कृतिक गतिविधियां - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

Kuno Forest Festival begins tomorrow: कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का रंगारंग आगाज कल से होने जा रहा है. सीएम मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे. इस फेस्टिवल में पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इस फेस्टिवल में रोमांच, मनोरंजन और संस्कृति की झलक दिखाई देगी.

mp news
कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का शुभारंभ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 7:56 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे. कल से शुरू हो रहे इस फेस्टिवल में साहसिक गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए लग्जरी ग्लेम्पिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग, होर्स राइडिंग, एयर गन शूटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां का इंतजाम किया गया है. मध्यप्रदेश पर्यटन निगम इसका आयोजन कर रहा है.

कूनो में पहला संस्करण:कूनो को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा इस फेस्टिवल के पहले संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि श्योपुर के ग्राम रानीपुरा में निर्मित की गई कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट टेंट सिटी में शुरू होने वाले इस महोत्सव के द्वारा क्षेत्र की असीम पर्यटन संभावनाओं से अवगत कराया जाएगा. अत्य़ाधुनिक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी में पर्यटक लग्जरी ग्लेम्पिंग का आनंद ले सकेंगे.

कूनो फेस्टिवल का आगाज

ये भी पढ़ें:

जंगल सफारी के साथ स्वादिष्ट व्यंजन: पर्यटक यहां आयोजित होने वाली हॉट एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, जंगल सफारी जैसी गतिविधियों से खुद को रोमांचित कर पाएंगे. फेस्टिवल में जंगल सफारी के दौरान क्षेत्र की समृद्ध वन्यजीव देखने का मौका भी मिलेगा. पारंपारिक कला एवं सांस्कृतिक आयोजनों और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों को प्रचारित किया जाएगा. कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. रोमांचक गतिविधियों का बेजोड़ अनुभव भी मिलेगा. स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रचारित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यशालाएं भी होंगी. कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण्य के नजदीक यह फेस्टिवल रोमांच मनोरंजन और संस्कृति से भरपूर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details