मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए कांग्रेस ने बुलाई 14 दिसंबर को विधायकों की बैठक,रेस में हैं ये नेता - नेता प्रतिपक्ष चुनने कांग्रेस ने बुलाई बैठक

Congress call meeting to choose leader of opposition: मध्यप्रदेश कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक 14 दिसंबर को बुलाई है. विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष को चुना जाएगा. बैठक सुबह 11 बजे से कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में होगी. कांग्रेस ने सभी विधायकों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं.

Congress call meeting to choose leader of opposition
14 दिसंबर को कांग्रेस ने बुलाई बैठक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 8:32 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 8:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक 14 दिसंबर को बुलाई है. विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष को चुना जाएगा. बैठक सुबह 11 बजे से कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में होगी. कांग्रेस ने सभी विधायकों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला उपस्थित रहेंगे. कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में कई सीनियर लीडर शामिल हैं.

नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में कौन: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष बनने की दौड़ में कांग्रेस के कई नेता हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष की कमान युवा विधायक को सौंप सकती है. इस दौड़ में सबसे आगे उमंग सिंघार को माना जा रहा है. सिंघार पार्टी का बड़ा और युवा आदिवासी चेहरा है.नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में रामनिवास रावत, बाला बच्चन और अजय सिंह भी हैं. अजय सिंह और बाला बच्चन पहले भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. हालांकि सदन में कांग्रेस के सबसे सीनियर सदस्य के रूप में कमलनाथ भी मौजूद हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद होने की वजह से वे पिछली बार ही नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ चुके थे, इसलिए वे इस जिम्मेदारी को नहीं लेंगे.

14 दिसंबर को कांग्रेस ने बुलाई बैठक

ये भी पढ़ें:

विपक्ष की धार को बनाए रखना चुनौती:विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है. चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव हारने वाले नेताओं में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी हैं. इसके अलावा सदन में हमेशा सत्ता पक्ष को घेरने वाले पार्टी के युवा विधायक जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, कमलेश्वर पटेल, तरूण भनोट जैसे कई विधायक चुनाव नहीं जीत सके. इस वजह से विधानसभा में विपक्ष को अपनी धार को बनाए रखना बड़ी चुनौती साबित होगी.

Last Updated : Dec 12, 2023, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details