MP Monsoon Update News: एमपी में नदी-नालों में बढ़ा जलस्तर, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. इनमें से दो जिलों में तो अति भारी वर्षा हुई है. 25 जुलाई तक प्रदेश में मानसून अपने पूरे शबाब पर होगा.
एमपी में मौसम का हाल
By
Published : Jul 16, 2023, 9:13 PM IST
एमपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी
भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है. प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. एमपी के अन्य जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि अभी अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा. प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा. मध्यप्रदेश में रीवा, शहडोल, इंदौर, मंडला, खजुराहो, नौगांव, उमरिया, दमोह, सतना, सीधी, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, भोपाल, धार और शिवपुरी में बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश बारासिवनी में 12 सेंटीमीटर रिकार्ड की गई है. प्रदेश में भी सक्रिय वेदर सिस्टम के चलते लगातार बारिश होने की संभावना बनी रहेगी.
एमपी में भारी बारिश: मध्यप्रदेश के मौसम में सक्रिय एक द्रोणिका जोकि ग्वालियर चंबल, सागर और सतना होते हुए गुजर रही है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में कई जगहों पर बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके अलावा यूपी और गुजरात में भी साइक्लोन सिस्टम बनने की वजह से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में तालाबों और नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नर्मदा नदी में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश के सागर जिले में लगातार हो रही बारिश से पुराने शहर में जलभराव जैसी स्थिति हो गई है.
एमपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट:प्रदेश में अभी तक मानसून की बारिश 14% अधिक दर्ज की गई है और पश्चिमी मध्य प्रदेश में जहां 20% अधिक दर्ज की गई है और पूर्वी मध्य प्रदेश में या 9% अधिक दर्ज की गई है. अभी तक सबसे अधिक वर्षा भिंड में रिकार्ड हुई है और सबसे कम वर्षा सतना जिले में 36% दर्ज की गई है. प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश के साथ अति भारी बारिश का भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
कई जिलों में हेवी रेनफॉल की आशंका:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ हेवी रेनफॉल की आशंका जताई गई है. इसमें विदिशा, रायसेन, अशोक नगर, रीवा, सतना, डिंडोरी, सिवनी, सिंगरौली, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर और रायसेन में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. बेतूल, देवास, शाजापुर, गुना, ग्वालियर, भिंड जबलपुर छिंदवाड़ा पन्ना भोपाल सीहोर राजगढ़ नर्मदा पुरम सागर छतरपुर टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा इन जिलों में बारिश के येलो अलर्ट के तहत चेतावनी जारी की गई है. जिसमें हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंडल और बालाघाट में हल्की और मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है.