भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में अभी कोई प्रभावी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है. जिसके चलते मॉनसून की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है. जल्द ही मौसम में बदलाव देखा जाएगा. माना जा रहा है कि 5 अगस्त तक मौसम में फिर से परिवर्तन आएगा और एक बार फिर से मॉनसून की गतिविधियों में तेजी आएगी. प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में देवेंद्र नगर में 12 सेंटीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा चुरहट में भी 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. अभी कोई टर्फ लाइन प्रदेश से नहीं गुजर रही है, लेकिन एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इसके प्रभाव से सतना और रीवा समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
रीवा, सीधी और सिंगरौली में रेड अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कोई मजबूत कारक नहीं है लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके कारण एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा और इस सिस्टम के बनने के बाद 3 अगस्त से पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिलेगा. इसका ज्यादा प्रभाव प्रदेश के पूर्वी भाग में रहेगा. ग्वालियर चम्बल संभाग में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा लेकिन अभी भी लोकल वेदर सिस्टम प्रदेश के कई जिलो में अपना प्रभाव दिखाएगा और रीवा, सीधी और सिंगरौली को रेड अलर्ट पर कर दिया गया है.