मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 9PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top News
एमपी टॉप न्यूज

By

Published : Dec 11, 2022, 9:03 PM IST

फिर बिगड़े नारायण त्रिपाठी के तेवर, अपनी ही पार्टी को दे डाली चेतावनी

इंदौर पहुंचे बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपने ही पार्टी को घेरा है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि, "विंध्य काफी संभावनाओं से भरा प्रदेश है और वहां पर भारी मात्रा में अलग-अलग तरह के स्त्रोत हैं. अगर उसे मध्य प्रदेश से अलग कर दिया जाएगा तो वह तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने इस दौरान एक अलग पार्टी बनाने की बात भी कही है.

नारायण त्रिपाठी ने लिखा जेपी नड्डा को पत्र, बीजेपी विधायक ने की ये मांग

हमेशा अपने बयानों और रवैया के चलते चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है (narayan tripathi wrote letter). पत्र में बीजेपी विधायक ने एमपी में साल 2023 में होने वाले चुनाव में गुजरात फार्मूले पर टिकट बांटने की मांग की है. विधायक ने लिखा कि प्रदेश में नए युग की शुरूआत हो ताकि जनता के बीच एन्टी इन्कबेंसी समाप्त हो.

Ujjain Jain Community जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस, तीर्थ स्थल को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का विरोध

झारखंड में स्थित 20 जैन तीर्थकरों और अनंत संतों के मोक्षस्थल श्री सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वतराज गिरिडिह के संरक्षण के लिए रविवार को जैन संगठनों ने एक जुट होकर देशव्यापी श्री सम्मेद शिखर बचाओ आन्दोलन के समर्थन में विशाल सभा के बाद मौन जुलूस निकाला. जुलूस आर्यिका पूर्णमति माताजी के अगुवाई में निकाला गया. (Ujjain Jain Community Silent March) जैन समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

एयरफोर्स के बेस पर पहुंचने से पहले ही चोर ले उड़ा अंडे, जानें क्या है मामला

आए दिन आभूषणों, पैसे और वाहनों की चोरी तो आपने सुनी होगी, लेकिन ग्वालियर से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोर अंडे चोरी कर मौके से फरार हो गया. जिले में वायुसेना के लिए ले जा रहे 4 हजार अंड़े को एक ऑटो चालक चुराकर फरार हो गया(Gwalior egg thief). अंडा सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने एक ऑटो चालक को महाराजपुरा एयरबेस पर ले जाने के लिए दिए थे, लेकिन ऑटो वाला अंडा लेकर एयरबेस नहीं पहुंचा और बीच रास्ते से ही फरार हो गया. ठेकेादार ने चोरी की जानकारी पुलिस थाने में दी है. चोरी हुए अंडे की कीमत 30 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Ujjain Villagers Protest रेलवे स्टॉप के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, रेल रोको आंदोलन की चेतावनी, चुनाव के समय नेताओं को गांव में घुसने नहीं देंगे

उज्जैन जिले के ग्राम सिंगावदा में रेलवे स्टॉप की मांग को लेकर रेल पटरी के पास विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है, यह एक सुविधा थी वह भी हमसे छीन ली गई, जिसकी शिकायत हमने कई बार सांसद, डीआरएम से की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. ज्ञापन दे देकर अब हम थक चुके हैं, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन करेंगे.

Sagar Accident News सेना के वाहन से टकराई बाइक, एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी, रो पड़े लोग

सागर जिले के बरोदिया कला कस्बे में सेना के वाहन के टक्कर के बाद बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दंपत्ति अपनी बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे, तभी उनकी बाइक की सेना के वाहन से टक्कर हो गई.

BJP vs Congress कमलनाथ ने किया पुरानी पेंशन बहाली का ऐलान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐलान किया है. कमलनाथ के ऐलान पर तंज कसते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है, झूठे वादे करने वालों पर भरोसा नहीं किया जाता. 10 दिन में कर्जा माफी का वादा करने वाले आप ही थे. मध्यप्रदेश आपके पिछले चुनाव के वादे भूला नहीं है, एक भी किसान का दो लाख का कर्जा माफ नहीं हुआ.

अपनी ही पार्टी को नारायण त्रिपाठी ने दी चेतावनी, अलग विंध्य प्रदेश के साथ पार्टी बनाने की रखी मांग

इंदौर पहुंचे बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपने ही पार्टी को घेरा है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि, "विंध्य काफी संभावनाओं से भरा प्रदेश है और वहां पर भारी मात्रा में अलग-अलग तरह के स्त्रोत हैं. अगर उसे मध्य प्रदेश से अलग कर दिया जाएगा तो वह तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने इस दौरान एक अलग पार्टी बनाने की बात भी कही है.

अधिकारियों को सस्पेंड करने पर जीतू पटवारी का CM पर तंज, बोले- आप नायक नहीं खलनायक

भोपाल में जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा कि, जो कार्रवाई कलेक्टर और एसपी को करना चाहिए वह सीएम शिवराज करके वाह वाही लूटने का काम कर रहे हैं(Jeetu Patwari slams Shivraj). जिस सीएम को जनता ने सस्पेंड कर दिया वह अधिकारियों को सस्पेंड कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने और कई सारे मुद्दों को उठाया.

इंदौर में बाल विवाह का मामला, पति और सास करते थे पिटाई, शिकायत पर दो परिवार सहित पंडित पर केस दर्ज

राजेंद्र नगर पुलिस ने नाबालिग लड़की की शादी करवाने वाले दो परिवार और एक पंडित सहित नौ लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार सीएम हेल्पलाइन पर लड़की ने खुद माता पिता और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की गई. जानकारी के अनुसार लड़की नाबालिक थी, तभी उसकी शादी युवक से करवा दी गई थी. युवक और सास उसके साथ मारपीट करते थे. जब उसने यह बात अपने माता-पिता को बताई तो घरवालों ने भी जबरजस्ती ससुराल भेजने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details