फिर बिगड़े नारायण त्रिपाठी के तेवर, अपनी ही पार्टी को दे डाली चेतावनी
इंदौर पहुंचे बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपने ही पार्टी को घेरा है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि, "विंध्य काफी संभावनाओं से भरा प्रदेश है और वहां पर भारी मात्रा में अलग-अलग तरह के स्त्रोत हैं. अगर उसे मध्य प्रदेश से अलग कर दिया जाएगा तो वह तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने इस दौरान एक अलग पार्टी बनाने की बात भी कही है.
नारायण त्रिपाठी ने लिखा जेपी नड्डा को पत्र, बीजेपी विधायक ने की ये मांग
हमेशा अपने बयानों और रवैया के चलते चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है (narayan tripathi wrote letter). पत्र में बीजेपी विधायक ने एमपी में साल 2023 में होने वाले चुनाव में गुजरात फार्मूले पर टिकट बांटने की मांग की है. विधायक ने लिखा कि प्रदेश में नए युग की शुरूआत हो ताकि जनता के बीच एन्टी इन्कबेंसी समाप्त हो.
Ujjain Jain Community जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस, तीर्थ स्थल को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का विरोध
झारखंड में स्थित 20 जैन तीर्थकरों और अनंत संतों के मोक्षस्थल श्री सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वतराज गिरिडिह के संरक्षण के लिए रविवार को जैन संगठनों ने एक जुट होकर देशव्यापी श्री सम्मेद शिखर बचाओ आन्दोलन के समर्थन में विशाल सभा के बाद मौन जुलूस निकाला. जुलूस आर्यिका पूर्णमति माताजी के अगुवाई में निकाला गया. (Ujjain Jain Community Silent March) जैन समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
एयरफोर्स के बेस पर पहुंचने से पहले ही चोर ले उड़ा अंडे, जानें क्या है मामला
आए दिन आभूषणों, पैसे और वाहनों की चोरी तो आपने सुनी होगी, लेकिन ग्वालियर से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोर अंडे चोरी कर मौके से फरार हो गया. जिले में वायुसेना के लिए ले जा रहे 4 हजार अंड़े को एक ऑटो चालक चुराकर फरार हो गया(Gwalior egg thief). अंडा सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने एक ऑटो चालक को महाराजपुरा एयरबेस पर ले जाने के लिए दिए थे, लेकिन ऑटो वाला अंडा लेकर एयरबेस नहीं पहुंचा और बीच रास्ते से ही फरार हो गया. ठेकेादार ने चोरी की जानकारी पुलिस थाने में दी है. चोरी हुए अंडे की कीमत 30 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है.
उज्जैन जिले के ग्राम सिंगावदा में रेलवे स्टॉप की मांग को लेकर रेल पटरी के पास विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है, यह एक सुविधा थी वह भी हमसे छीन ली गई, जिसकी शिकायत हमने कई बार सांसद, डीआरएम से की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. ज्ञापन दे देकर अब हम थक चुके हैं, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन करेंगे.