Bhopal sarpanch sammelan शिवराज ने सरपंचों के लिए खोला सौगातों का पिटारा, ढाई गुना बढ़ा मानदेय, मिले कई अधिकार
भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रदेश भर से आए सरपंचों और पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कई घोषणाएं की. सीएम ने कहा कि मैं आप सभी के साथ मिलकर सरकार चलाना चाहता हूं. मामा हर कदम पर आपके साथ खड़ा है. सरपंचों को मिलने वाला 1750 रूपये का मानदेय अब ढाई गुना बढ़ाकर 4250 कर दिया गाय. साथ ही सरपंचो को कई अधिकार भी दिए जाने की सीएम ने घोषणा की.
Law College Controversy डायलिसिस कराने मालेगांव पहुंची थी विवादित किताब की लेखिका, पुलिस के आने से पहले ही हुई फरार
इंदौर के लॉ कॉलेज किताब विवाद मामले में आरोपी लेखिका डॉ. फरहत खान की लोकेशन पुलिस को महाराष्ट्र के मालेगांव में मिली, लेखिका को पकड़ने पुलिस मालेगांव पहुंची, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वह फरार हो गई. बताया जा रहा है कि लेखिका डॉ. फरहत खान को किडनी से संबंधित बीमारी है, डायलिसिस करवाने वह हॉस्पिटल में पहुंची थी, लेकिन पुलिस के आने की खबर मिलते ही वह वहां से भाग गई. पुलिस लेखिका और डिस्ट्रीब्यूटर की तलाश में जुटी हुई है.
तन्मय को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, नहीं मिल रहा बच्चे का रिस्पांस, अधिकारियों में हड़कंप
बैतूल के मांडवी गांव के बोरवेल में गिरे तन्मय को सकुशल निकालने के लिए पूरा जिला प्रशासन मंगलवार रात से जुटा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 43 फीट तक की खुदाई कर ली गई है, जबकि 7 फीट की खुदाई और बची है. वहीं सीएम लगातार तन्मय को बचाने की मुहिम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
Indore Dutt Jayanti भय्यू जी महाराज के आश्रम पर मनी दत्त जयंती, बेटी कुहू को लेकर पत्नी आयुषी ने कही बड़ी बात
राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज द्वारा इंदौर के सूर्योदय आश्रम पर दत्त जयंती के उपलक्ष पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जाते थे, लेकिन उसके गुजर जाने के बाद भी आश्रम में अभी भी यथावत दत्त जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई जनप्रतिनिधियों के साथ ही वरिष्ठ लोग पहुंच रहे हैं. वहीं जिस तरह से पिछले दिनों भय्यू जी महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी और उनकी बेटी कुहू के बीच पारिवारिक विवाद की बातें सामने आती थीं, उसको लेकर डॉक्टर आयुषी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ''हमारे बीच सब कुछ सामान्य हो गया है. सूर्योदय आश्रम के पूरे कामकाज एक ट्रस्ट के द्वारा संचालित किए जाते हैं".
टाइगर की फांसी! एक्शन में CM शिवराज, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड निलंबित
पन्ना में एक 2 साल के व्यस्क बाघ का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला है. देश की यह पहली घटना होगी जब एक बाघ की फांसी लगने से मौत हुई है. बाघ की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन में हैं, उन्होंने वन विभाग सहित सभी विभागों की आपात बैठक बुलाई, एसीएस वन विभाग भी पन्ना पहुंच गए हैं. सीएम ने इस मामले में डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया है.
विवादों का लॉ कॉलेज, सामने आई एक और किताब, हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी
इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में पिछले कई दिनों से विवादित किताब से पढ़ाने का मुद्दा गरमाया हुआ है (indore law college controversy). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिकायत के बाद कमेटी मामले की जांच कर रही है. वहीं मामले एक और विवादित किताब सामने आई है. जिसमें हिंदू धर्म और देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई है.
उज्जैन कार्तिक मेले में बहन से छेड़खानी का विरोध पर हत्या, परिजनों ने शव रखकर की बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग
उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात शिप्रा नदी किनारे कार्तिक मेले (Ujjain Kartik Mela) में हुई बहन के साथ छेड़छाड़ मामले में भाई की हत्या को लेकर बुधवार को बड़ा हंगामा खड़ा हुआ है. देर रात पुलिस ने हत्या की सूचना मिलते है जांच शुरू कर दी व शव को पीएम के लिए रात को ही जिला चिकित्सालय पहुंचाया दिया. सुबह पीएम के बाद परिजनों के साथ हिंदूवादी संगठनों ने शव को मेले में ले जाकर हंगामा किया. पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी की. मौके पर मौजूद एडीएम व पुलिस में आला अधिकारी ने जल्द गिरफ्तारी व बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मंगलवार रात 10 बजे करीब कुछ बदमाशों ने मेले में जमकर उत्पात मचाया और एक युवक की हत्या कर दी थी.
Shahdol Students Fight जंग का अखाड़ा बनी यूनिवर्सिटी, छात्रों ने सहपाठी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
शहडोल पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है. छात्रों के दो गुटों के बीच में जमकर मारपीट हुई जिसमें लात घूंसे चले. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, छात्रों में छुट्टी के दौरान बस में बैठने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई और देखते ही देखते छात्रों ने कॉलेज को ही जंग का अखाड़ा बना दिया. छात्रों के दो गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर बेल्ट और लात घूंसे बरसाए इतना ही नहीं कुछ छात्र एक छात्र को कॉलेज परिसर में ही सब की मौजूदगी में दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटते रहे, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया. हमले में छात्र को चेहरे पर गंभीर चोट आई है और उसका दांत भी टूट गया.
MP Mission 2023 राहुल गांधी फाइनल करेंगे एमपी कांग्रेस का वचन पत्र, हर जिले का होगा अलग मेनीफेस्टो
एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ऐक्शन मोड में है. चुनाव के पहले ही पार्टी ने घोषणा पत्र तैयार कर जनता के सामने पेश करने की योजना बना ली है. घोषणा पत्र राहुल गांधी की हरी झंडी के बाद ही जारी किया जाएगा. एमपी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गांधी ने प्रदेश का चुनावी घोषणा-पत्र (MP Congress Manifesto) देखने की इच्छा जताई थी. कांग्रेस अब इस तैयार करने में जुट गई है. खास बात यह है कि हर जिले के लिए एक अलग वचन पत्र तैयार किया जा रहा है.
ग्वालियर में IIT की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में रहने वाले एक स्कूली छात्र ने अपने ही पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक 17 वर्षीय राज गुर्जर कक्षा 11वीं का छात्र था और आईआईटी की तैयारी कर रहा था. (Gwalior Student Suicide) आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस को घटनास्थल से न तो मृतक का लैपटॉप मिला है और न ही मोबाइल. पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. फिलहाल गोला का मंदिर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के भाई ने बताया कि राज पढ़ने में होशियार था, घर में भी कोई दिक्कत नहीं थी. आईआईटी की तैयारी कर रहा था. दो दिन पहले मां से लाइब्रेरी जाने की बात कह रहा था.