मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPHRC: मानवाधिकार आयोग ने 9 बड़े मामलों में जिम्मेदारों से जवाब मांगे

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने फिर एक बार समाचार पत्रों व अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म पर चली खबरों के आधार पर प्रदेश में घटित हुई 9 घटनाओं पर संज्ञान लिया है. इसके अलावा इन घटनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किए हैं. समय सीमा में तथ्यात्मक जवाब प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

MP Human Rights Commission
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग

By

Published : Mar 14, 2023, 3:51 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने पिछले दिनों प्रदेश में घटित हुई अलग-अलग घटनाओं को एक्शन लिया है. भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद स्थित शासकीय छात्रावास में एक दिव्यांग छात्र के साथ कुकृत्य के बाद आरोपित सफाईकर्मी को तो गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन विद्यार्थियों की सुरक्षा में हुई चूक के लिये छात्रावास प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लापरवाही के मामले में छात्रावास वार्डन दो से तीन बार सस्पेंड भी हो चुका है. छात्रों ने कहा कि छात्रावास प्रबंधन उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. आयोग ने मामले में कलेक्टर भोपाल से जांच कराकर कार्यर्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

रायसेन में नपा ठेकेदार की लापरवाही :रायसेन जिले की नगर पालिका मंडीदीप द्वारा शांतिनगर, वार्ड नं. 10 में पाइप लाइन डालने का कार्य कराया जा रहा है. यहां लाल बिल्डिंग के पास बने खुले पड़े गड्ढे में गिरने से निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रही एक बच्ची मुंह के बल नाले में गिर गई. इससे उसकी नाक में गंभीर चोट आई. ठेकेदार द्वारा खोदे जा रहे किसी भी गड्ढे के पास सुरक्षा या सूचक उपकरण का कोई इंतजाम नहीं किया गया. मानव अधिकार आयोग ने मामले में एसपी रायसेन तथा सीएमओ, नपा मंडीदीप से प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है.

रतलाम में एक ही परिवार के चार लोग पोखर में डूबे :रतलाम जिले के डेलनपुर गांव में होली खेलने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग पोखर (तालाब) में डूब गये. हादसे में चारों की मौत हो गई. डेलनपुर गांव निवासी सुखराम देवदा की नवविवाहित बेटी रूपा, दामाद विनोद कटारा, बेटे लखन और किशोर की मौत हो गई. हादसा होली खेलने के दौरान हुआ. वहां रंग लगाने की भागदौड़ में धक्का लगने से रूपा-विनोद के साथ लखन और किशोर भी पोखर (तालाब) में गिर गये. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में कलेक्टर, रतलाम से चारों मृतकों के वैध वारिसों को मुआवजा राशि दिये जाने के संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है.

अनूपपुर में दो युवकों की तालाब में मौत :अनूपपुर जिले के बिजुरी कपिलधारा क्षेत्र में दो युवक खदान में बने पोखर (तालाब) तालाब में नहाने गये थे. नहाते वक्त वे दोनों करीब तीस फीट नीचे चले गये और फिर बाहर न आ सके. दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सोमदित्य गांगुली एवं आदित्य सिंह के रूप में हुई. आयोग ने मामले में कलेक्टर, अनूपपुर से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध वारिसों को मुआवजा राशि देने के संबंध में तथा घटनास्थल पर सुरक्षा उपायों के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है. उधर, खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के एक गांव में बाघ के हमले एक किसान की मौत हो गई. किसान खेत में काम कर रहा था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. आयोग ने मामले में वन मंडलाधिकारी, खंडवा से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को मुआवजा राशि दिये का आदेश दिया.

ये खबरें भी पढ़ें..

खरगोन में किसान की मौत, जवाब तलब :खरगौन जिले के आदिवासी बहुल झिरन्या के ग्राम अंबाडोचर, गवला व खुश्याला क्षेत्र में बाघ देखा गया. शाम के वक्त इसने गवला के पास खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया. घायल को खंडवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे इंदौर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. आयोग ने मामले में वन मंडलाधिकारी, खरगौन से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को मुआवजा राशि दिये जाने के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है. दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थानाक्षेत्र में होली के दिन एक 14 साल की बच्ची के साथ दुराचार की घटना हुई है. आरोपी के पिता ने उसे घर में बंद कर दिया था तो नाबालिग बच्ची के पिता ने अपनी बेटी को आरोपी के घर की कुंडी खोल देने को कहा. बच्ची कुंडी खोलकर बाहर आने लगी, तो आरोपी उसे पकड़कर शौचालय में ले गया और दुराचार किया. आयोग ने मामले में एसपी दमोह से प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details