भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट को अंतिम निर्णय कहना ठीक नही है. इसके बाद एक कमेटी होती है अकाउंट सेक्सन की. वह इस पर अंतिम निर्णय करती है. कभी -कभी विधानसभा की लोक लेखा समिति के पास भी मामला जांच के लिए जाता है. उसमें प्रतिपक्ष का भी व्यक्ति होता है. उसमें भी जांच होती है और कई पैरा डिलीट भी होते है हमने देखे हैं.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले पुरस्कृत :मुख्यमंत्री के साथ बालाघाट के दौरे पर गृह मंत्री ने बताया कि हमारे यहां कहावत है कि मजदूर को मजदूरी उसके पसीना सूखने से पहले दे देना चाहिए. इसलिए हम उसी तर्ज बालाघाट में नक्सलियों से प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस के 31 जवानों को प्रमोशन के साथ पुरस्कृत कर रहे हैं. इनामी नक्सली नागेश उर्फ राजू को मार गिराने जवानों को सीएम शिवराज पुरस्कृत करने जा रहे हैं. साथ ही हॉक फोर्स के जवानों का भत्ता 12500 ₹से 35 हजार तक बढ़ाया जा रहा है. नक्सली इलाकों में लगे इंटेलिजेंस के कर्मचारियों का भत्ता 19 हजार से 38 हजार किया जा रहा है. विशेष भत्ता भी दिया जाएगा.
कांग्रेस केवल सोशल मीडिया तक सिमटी :अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे बड़े नेता हैं. मुख्यमंत्री हैं. पर गीता का श्लोक जिस व्यक्ति को याद नहीं और इस प्रकार श्लोक का गलत उच्चारण करता है तो हमारी भावनाएं आहत होती हैं. सुदर्शन चक्रधारी से झाडू की तुलना करना गलत है. बीजेपी की लगातार चल रही बैठकों पर उन्होंने कहा बदलाव के लिए बैठक नहीं थी. विकास और जनता से सीधे संवाद करना बीजेपी का मूल मंत्र है. कांग्रेस सोशल मीडिया से जनता को संदेश पहुंचाएगी, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता क्षेत्र में जा नहीं पाते. उनके पास सोशल मीडिया ही बचता है. सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात जनता के बीच पहुंचाना चाहते हैं पर ऐसे नहीं चलेगा. जनता के बीच जाना पड़ेगा.