मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Satpura Bhawan Fire: आग पर सियासत, कांग्रेस बोली- भ्रष्टाचार की फाइलें जलाईं, सीएम ने दिया ये जवाब

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. 30-40 दमकल पर मौजूद हैं, लेकिन घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं सीएम ने पीएम से बात कर मदद मांगी है. अब इस घटना को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा. है.

MP Satpura Bhawan Fire
सियासी आग

By

Published : Jun 12, 2023, 11:08 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 11:30 PM IST

भोपाल।सतपुड़ा भवन में लगी आग ने चुनावी साल में कांग्रेस को बैठे बैठाए मुद्दा थमा दिया है. सतपुड़ा में लगी भीषण आग को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. पूर्व मंत्री अरूण यादव ने आग को एक साजिश बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि विजय शंखनाद रैली में प्रियंका गांधी ने घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई, जिससे कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई. कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं. उधर कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई दी है.

केके मिश्रा बोले मैंने 15 दिन पहले ही कहा था: सतपुड़ा में आग को लेकर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने 15 दिन पहले ही इसको लेकर आशंका जाहिर की थी कि सरकारी दफ्तरों में आग लगने का अभियान शुरू होगा और अब सतपुड़ा भवन में आग लग गई. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अभी से अपने कारनामों को छुपाने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि शिवराज के दफ्तरों की आग बता रही है कि बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश से जा रही है. उधर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि किसी भी राज्य में चुनाव के पहले सरकारी रिकॉर्ड भवन में अगर आग लग जाए तो समझो सरकार गई.

सतपुड़ा भवन में आग

यहां पढ़ें...

गुनाह मिटा दिए गए: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सतपुड़ा के जिन मंजिलों में आग लगी है, वहां मूलतः तीन विभाग हैं. आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग. यह विभाग सतपुड़ा के तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे फ्लोर पर हैं. सीएम ने कहा कि इन तीनों ही विभाग में किसी भी तरह के टेंडर या खरीदी से जुड़े काम नहीं होते थे. इन विभागों में मूलतः स्थापना से जुड़े काम होते थे और उनसे जुड़े दस्तावेज मौजूद थे.

Last Updated : Jun 12, 2023, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details