भोपाल।सतपुड़ा भवन में लगी आग ने चुनावी साल में कांग्रेस को बैठे बैठाए मुद्दा थमा दिया है. सतपुड़ा में लगी भीषण आग को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. पूर्व मंत्री अरूण यादव ने आग को एक साजिश बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि विजय शंखनाद रैली में प्रियंका गांधी ने घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई, जिससे कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई. कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं. उधर कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई दी है.
केके मिश्रा बोले मैंने 15 दिन पहले ही कहा था: सतपुड़ा में आग को लेकर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने 15 दिन पहले ही इसको लेकर आशंका जाहिर की थी कि सरकारी दफ्तरों में आग लगने का अभियान शुरू होगा और अब सतपुड़ा भवन में आग लग गई. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अभी से अपने कारनामों को छुपाने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि शिवराज के दफ्तरों की आग बता रही है कि बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश से जा रही है. उधर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि किसी भी राज्य में चुनाव के पहले सरकारी रिकॉर्ड भवन में अगर आग लग जाए तो समझो सरकार गई.