मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल में 'चौहान का चौका', बोले- नहीं बचा कोई कांटा, लाड़ली बहनों ने सब निकाल दिया - शिवराज ने एग्जिट पोल पर खुशी जताई

Shivraj Reaction On Exit Poll: एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. एमपी में ज्यादातर एजेंसियों ने बीजेपी को बहुमत मिलते दिखाया है. वहीं इस एग्जिट पोल पर सीएम शिवराज ने खुशी जताई है.

Shivraj Reaction On Exit Poll
शिवराज सिंह चौहान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 9:45 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 10:25 PM IST

एग्जिट पोल पर बोले शिवराज

भोपाल।एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आ गया है. ज्यादातर एग्जिट पोल में एमपी में बीजेपी को बहुमत मिलते दिखाया है. वहीं एग्जिट पोल पर कांग्रेस-बीजेपी ने रियक्शन भी दिया. इसी क्रम में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी एग्जिट पोल पर बयान दिया है. सीएम ने कहा मैंने पहले ही कहा था यहां कोई कांटे की टक्कर नहीं है. बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतेगी.

नहीं बचा कोई कांटा: सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं. उन्होंने कहा कि जो एग्जिट पोल है, वह जनभावना है. हम बहुमत से यह चुनाव जीत रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सब कह रहे थे कि कांटे की टक्कर है, लाडली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए. कोई कांटा बचा ही नहीं. मैं प्रदेश में जहां भी रैली करने जाता था, वहां पुरूषों से ज्यादा महिलाएं होती थीं. महिलाएं मुझसे कहती थीं कि हम जीत रहे हैं. लाडली बहनों ने वाकई चमत्कार किया है. मैंने पहले ही कहा था कि जिस तरह से बहनों का प्यार और भीड़ इकठ्ठी हो रही है, नतीजें अप्रत्याशित और अभूतपूर्व आएंगे. वहीं कांग्रेस के दावे पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें दावा करने का अधिकार है, दावा करने दीजिए.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 सीटों की विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 सीटों का है. एग्जिट पोल की बात करें तो

इंडिया टुडे माय एक्सिस

  1. बीजेपी-140-162
  2. कांग्रेस-68-90

न्यूज 24 टुडे चाणक्य

  1. बीजेपी-151
  2. कांग्रेस-74

जन की बात

  1. बीजेपी- 100-123
  2. कांग्रेस-102-125

रिपब्लिक टीवी मैट्रिज

  1. बीजेपी- 118-130
  2. कांग्रेस-97-107

दैनिक भास्कर

  1. बीजेपी-95-115
  2. कांग्रेस-105-12

यहां पढ़ें...

संस्थानों का एग्जिट पोल

बता दें न्यूज 24 टुडे चाणक्य का एग्जिट पोल पिछले चुनाव यानि की साल 2018 में भी सटीक बैठा था. 3 दिसंबर को पता चलेगा किस एजेंसी के एग्जिट पोल कितने सटीक बैठते हैं.

Last Updated : Nov 30, 2023, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details