भोपाल।मध्यप्रदेश विधासनभा चुनाव में अब तीन माह से कम वक्त बचा है. ऐसे में दोनों प्रमुख दल बीजेपी व कांग्रेस अब अंतिम रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित तमाम नेता मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि जनता के सामने सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा रखा जाएगा. शिवराज सरकार के रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने रखने पर सहमति हुई.
विकास कार्यों की होगी फेहरिस्त :रिपोर्ट कार्ड में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं की सिलसिलेवार जिक्र होगा. जिसमें बताया जाएगा कि कितने लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा. कैसे गरीब तबके की जिंदगी में परिवर्तन आया. इसके साथ ही विकास कार्यों की पूरी फेहरिस्त पेश की जाएगी. खासकर बिजली व सड़क के मुद्दों को हाईलाइट किया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस के दिग्विजय सिंह कार्यकाल की तुलना करके जनता को बताया जाएगा कि कैसे बीमारू राज्य को बीजेपी सरकार प्रगति के पथ पर ले जा रही है. डेढ़ साल की कमलनाथ सरकार की विफलता को भी बारीकी से समझाया जाएगा.