भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनाव के बीच भी लाड़ली बहना योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा. महिला बाल विकास विभाग ने लाड़ली बहना योजना का फंड ट्रांसफर किए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश में कहा गया है कि इस बार लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्त का भुगतान दस नवम्बर के बजाए सात नवम्बर को किया जाएगा. एक करोड़ 25 लाख बहनों के खाते में ये राशि आएगी.
इस बार 7 नवंबर को आएगी राशि :महिला बाल विकास विभाग ने लाड़ली बहना योजना की मासिक आर्थिक सहायता राशि का जो आदेश जारी किया है उसमें लिखा है कि "एमपी में चुनाव की वजह से जो आदर्श आचार संहिता लागू है उसके दृष्टिगत नवंबर की मासिक आर्थिक सहायता राशि का भुगतान दस नवंबर के स्थान पर सात नवंबर को ही किया जाएगा." इसमें लिखा गया है कि "ये भुगतान केवल उन्हीं पात्र हितग्राहियों को किया जाएगा जिन्हें अक्टूबर में मासिक आर्थिक सहायता राशि का सफल भुगतान किया जा चुका है".
लाड़ली बहना की राशि के लिए छुट्टी में भी काम:आयुक्त महिला बाल विकास विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि "प्रत्येक जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी 4 और 5 नवंबर को उक्त सूची के आधार पर पोर्टल में लगे अपने लॉग इन पेमेंट के लिए इलेक्टानिक स्वीकृति आदेश और डिजीटल साईन्ड इलेक्ट्रानिक भुगतान आदेश पोर्टल के माध्यम से भुगतान के लिए बैंकों को अनिवार्य रूप से भेज दें. जिससे बैंकों की ओर से 7 नवंबर को राशि हितग्राहियों के खाते में डाली जा सके." इस पत्र में कहा गया है कि हांलाकि 4 और 5 नवंबर को अवकाश है, लेकिन ये कार्य अनिवार्य रुप से समयसीमा में पूरा किया जाना है.