मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: कमलनाथ का बड़ा हमला, बोले- "शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार ने नौजवानों का वर्तमान और भविष्य छीन लिया" - एमपी चुनाव 2023

Kamal Nath Targets Shivraj Government : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि इस सरकार के भ्रष्टाचार ने नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों छीन लिया है.

Kamal Nath Targets Shivraj Government
कमलनाथ का बड़ा हमला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 3:58 PM IST

भोपाल।कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि इस सरकार के भ्रष्टाचार ने नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों छीन लिया है. कमलनाथ ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर हमला करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार ने मध्य प्रदेश के नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों छीन लिए हैं. पहले तो शिवराज सरकार ने नर्सिंग कॉलेज में मान्यता देने, फैकल्टी की नियुक्ति करने, एडमिशन करने और डिग्री देने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और अब न्याय की मांग कर रहे छात्रों पर अत्याचार कर रही है."

नर्सिंग छात्रों पर वाटर कैनन का उपयोग, सरकार की तानाशाही उजागर:कमलनाथ ने आगे कहा, "कल जबलपुर में पूरे प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों के छात्रों ने प्रदर्शन किया. अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग छात्रों पर वाटर कैनन का उपयोग कर शिवराज सरकार ने अपना तानाशाही चेहरा उजागर कर दिया है. मैं शिवराज से पूछना चाहता हूं कि सजा फरियादी को मिलनी चाहिए या अपराधी को ? असली अपराधी तो आप हैं. आप जिन छात्रों पर वाटर कैनन चला रहे हैं, वह तो पीड़ित हैं. आपने फर्जी कॉलेजों को मान्यता दी और उससे नर्सिंग घोटाला हुआ. तीन साल से परीक्षाएं न होने से छात्र परेशान हो रहे हैं और अपने भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के छात्र आपसे पूछ रहे हैं कि आपको इस अपराध के लिए क्या दंड दिया जाए?"

ये भी पढ़ें:

कमलनाथ ने कुछ सवाल करते हुए पूछा, "नर्सिंग घोटाले के सूत्रधार आप नहीं तो और कौन है ? अगर आप सूत्रधार नहीं हैं, तो आपने आज तक संबंधित विभाग के मंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं लिया ? अगर आप सूत्रधार नहीं है तो आखिर कैसे 100 से अधिक नर्सिंग कॉलेज को गलत तरीके से मान्यता मिल गई ? अगर आप सूत्रधार नहीं है तो हाई कोर्ट से सख्त फैसला आने के बावजूद आपने आज तक कोई बड़ी कार्यवाही क्यों नहीं की ? नर्सिंग घोटाले में आपका भ्रष्टाचार का रेट कार्ड क्या था ?" कमलनाथ ने चेतावनी दी और कहा, शिवराज जी याद रखिए कि इन छात्रों के साथ आपने जो अन्याय और भ्रष्टाचार किया है, उसका हिसाब बहुत जल्द मध्य प्रदेश की जनता करने वाली है।.

(IANS)

Last Updated : Sep 21, 2023, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details