भोपाल।मध्यप्रदेश में कुछ महीने बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. चुनावों में अवैध रूप से शराब बांटने का काम भी होता है, इस को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बीजेपी सरकार को घेरा है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि "अभी तक उड़ता पंजाब सुना था, लेकिन अब उड़ता मधयप्रदेश और डूबता मध्यप्रदेश बन गया है. एमपी में शराब की खपत बढ़ती जा रही है और राजस्व कम होता जा रहा है."
कुणाल चौधरी का कहना है कि "बीजेपी इस बार कमल के फूल पर नहीं, शराब के क्वार्टर पर वोट मांगेगी. शराब की खपत 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन राजस्व केवल 26 प्रतिशत बढ़ा. पूरे प्रदेश को सरकार ने मदिरा प्रदेश बना दिया है, आज अवैध शराब की बिक्री में भी एमपी नंबर वन पर है. प्रदेश में अहाते तो बंद करा दिए, लेकिन आज एमपी की सड़कें ही अहाते बन गई हैं."