मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: कांग्रेस विधायक बोले- एमपी बना 'उड़ता मध्यप्रदेश', कमल पर नहीं क्वार्टर पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने मध्य प्रदेश सरकार की नई शराब नीति को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार इस बार चुनावों में कमल पर नहीं क्वार्टर के दम पर चुनाव में वोट मांगेगी.

MP Election 2023
एमपी बना उड़ता मध्यप्रदेश

By

Published : Aug 7, 2023, 5:39 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 7:18 PM IST

कुणाल चौधरी ने बीजेपी सरकार को घेरा

भोपाल।मध्यप्रदेश में कुछ महीने बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. चुनावों में अवैध रूप से शराब बांटने का काम भी होता है, इस को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बीजेपी सरकार को घेरा है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि "अभी तक उड़ता पंजाब सुना था, लेकिन अब उड़ता मधयप्रदेश और डूबता मध्यप्रदेश बन गया है. एमपी में शराब की खपत बढ़ती जा रही है और राजस्व कम होता जा रहा है."

कुणाल चौधरी का कहना है कि "बीजेपी इस बार कमल के फूल पर नहीं, शराब के क्वार्टर पर वोट मांगेगी. शराब की खपत 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन राजस्व केवल 26 प्रतिशत बढ़ा. पूरे प्रदेश को सरकार ने मदिरा प्रदेश बना दिया है, आज अवैध शराब की बिक्री में भी एमपी नंबर वन पर है. प्रदेश में अहाते तो बंद करा दिए, लेकिन आज एमपी की सड़कें ही अहाते बन गई हैं."

भाजपा चाहती नशे में डूबा रहे युवा:कुणाल चौधरी ने बीजेपी सरकार पर युवाओं को नशे में रखने का आरोप भी लगाया है. कुणाल चौधरी का कहना है कि "मध्य प्रदेश सरकार का नारा अब तो घर-घर शराब हो गया है. सरकार चाहती है कि युवा नशे में डूबे रहे, जिससे रोजगार की बात न करें. अगर युवा नशे में नहीं डूबेगा तो वह बीजेपी को वोट कैसे करेगा, क्योंकि युवा नशे में डूबा नहीं होगा तो बीजेपी को वोट नहीं देगा."

इन खबरों को भी पढ़िए:

नशे की राजधानी बना भोपाल:कुणाल में आरोप लगाया कि "माफियाओं ने भोपाल को मध्य प्रदेश की नहीं नशे की राजधानी बना दिया है, दिखावे के लिए छोटी मोटी कार्रवाई की जाती है. अभी कुछ दिन पहले ही हुक्का लांज पर कार्रवाई की गई, लेकिन दिखावे के लिए. दो-तीन बाद कार्रवाई की जाती है,जबकि भोपाल के अंदर अवैध हुक्का लांज की बाढ़ आई हुई है."

Last Updated : Aug 7, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details