मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP दिनभर: बस एक CLICK और दिनभर की सभी बड़ी खबरें दे-दनादन

मध्यप्रदेश में आज दिनभर क्या रही हलचल. प्रदेश में क्या कुछ रहा खास. एमपी की हर छोटी-बड़ी खबर पर एक नजर. देखिए MP दिनभर ईटीवी भारत मध्यप्रदेश पर.

MP DIN BHAR
MP दिनभर

By

Published : Mar 23, 2020, 11:22 PM IST

शिवराज सिंह ने ली मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ

शिवराज सिंह चौहान ने राज भवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिवराज सिंह चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए है. शिवराज को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई .

MP दिनभर

पढ़ें:- शिवराज सिंह चौहान ने ली CM पद की शपथ, चौथी बार बने एमपी के मुख्यमंत्री

शपथ लेने के बाद बोले शिवराज, कोरोना से लड़ना सबसे बड़ी चुनौती

शपथ के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कोरोना से लड़ना सबसे बड़ी चुनौती है. शिवराज ने कोरोना के कारण हाथ मिलाने से किया इनकार.

पढ़ें:-शिवराज ने की कार्यकर्ताओं से जश्न नहीं मनाने की अपील, कहा- हमारा लक्ष्य कोरोना को हराना है

शिवराज को चुना गया विधायक दल का नेता

इससे पहले भोपाल में बीजेपी कार्यालय पर बीजेपी विधायक दल की बैठक की. बैठक में शिवराज सिंह को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. शिवराज अब चौथी बार प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं.

पढ़ें:-बीजेपी विधायक दल की बैठक, शिवराज को चुना गया विधायक दल का नेता

कांग्रेस ने दी भाजपा और शिवराज को शुभकामनाएं

कांग्रेस ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने जोड़-तोड़ और खरीद-फरोख्त कर कर जनादेश का अपमान किया है, यह प्रदेश की जनता देख रही है. फिर भी हम भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह के लिए शुभकामनाएं देते हैं

पढ़ें:-कांग्रेस ने शिवराज को मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई, कहा- जनादेश का किया अपमान

गोपाल भार्गव ने दिया नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद गोपाल भार्गव नेता प्रतिपक्ष बनाए गए थे.

पढ़ें:-गोपाल भार्गव ने दिया नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा, की तत्काल स्वीकृति की मांग

26 को ही होंगे राज्यसभा चुनाव

मध्यप्रदेश में 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा की चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे. मतदान सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा. विधानसभा सचिवालय के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोनावायरस को लेकर कोई नया कार्यक्रम जारी नहीं किया है.

पढ़ें:-राज्यसभा चुनाव 26 को ही होंगे, सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगी वोटिंग

कमलनाथ PCC और नेता प्रतिपक्ष की संभालें कमान: सज्जन वर्मा

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव तक कमलनाथ ही नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पद दोहरी भूमिका निभाएं.

पढ़ें:- सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ से की मांग, कहा- उपचुनाव तक निभाएं दोहरी भूमिका

RPF जवानों की बस पलटी, 7 जवान घायल

रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों से भरी मिनी बस ग्राम खेड़ी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 7 जवान घायल हो गए. वहीं बस में 25 जवान सवार थे. सभी जवान रतलाम से उज्जैन जा रहे थे.

पढ़ें:-RPF जवानों की बस पलटी, 7 जवान घायल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details