मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Covid Mock Drill भोपाल के अस्पताल में कटी मिली ऑक्सीजन केबल, रिपेयरिंग के बाद मंत्री बोले अब सब OK है - हर हालात से निपटने को तैयार

चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरना एक बार फिर खतरनाक रूप ले रहा है. कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश अलर्ट मोड पर है. पूरे प्रदेश में मंगलवार को मॉक ड्रिल के तहत तैयारियों को कसौटी पर परखा गया. भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तो सीहोर में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मॉक ड्रिल के तहत तैयारियों को खुद देखा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कहा कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क लगाना शुरू कर दें.

MP Covid Mock Drill
MP 43 हज़ार बेड कोविड के लिए रिजर्व

By

Published : Dec 27, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 7:05 PM IST

एमपी में 43 हजार बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व

भोपाल।कोविड को लेकर मध्यप्रदेश में पर्याप्त इंतजाम हैं. सभी जगह तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में 200 बिस्तर कोविड के लिए चिह्नित हैं तो जेपी अस्पताल में 50 बेड सुरक्षित रख दिए गए हैं. यह कहना है चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का. वह हमीदिया में चल रही मॉकड्रिल में पहुंचे थे. इधर, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने भी सीहोर के जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाएं देखी और संतुष्टि व्यक्ति की.

अफसरों को निर्देश दिए :मंगलवार को देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे और यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सारंग ने सबसे पहले यहां लगे ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाएं समझी और अधिकारियों को और दिशा-निर्देश दिए. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पूरे प्रदेश में 43 हज़ार बिस्तर अभी से कोविड के लिए रखे गए हैं. अभी मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वैरियंट की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. लोगों को मास्क लगाने और बेवजह इकट्ठा ना होने की अपील की गई.

ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग :केंद्र सरकार से जैसे-जैसे दिशा-निर्देश मिलते जाएंगे, उसका पालन किया जाएगा. अभी स्थिति सामान्य है. इधर, भोपाल के जेपी अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग की गई, लेकिन टेस्टिंग के दौरान ही ऑक्सीजन प्लांट में फॉल्ट नजर आया. दरअसल, यहां जेपी अस्पताल में निर्माण का कार्य चल रहा है. इसके चलते ऑक्सीजन प्लांट के पीछे की ओर से आ रही केबल तार कटी मिली. इस दौरान यहां मौजूद कर्मचारियों को बुलाया गया और फिर इस प्लांट को कुछ देर की मशक्कत के बाद शुरू किया गया. जेपी अस्पताल के अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि कोविड की आशंका के बीच तमाम व्यवस्थाएं पहले से ही कर ली गई हैं. अस्पताल में 50 ऑक्सीजन बेड सुनिश्चित किए गए हैं, जबकि 6 बेड का आईसीयू, वेन्टीलेटर वार्ड अभी से तैयार कर लिया गया है.

एमपी केवल 4 सक्रिय मरीज :चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम केंद्र के सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. राज्य के अस्पतालों में 43,000 बिस्तर हैं. सारंग ने कहा कि हमीदिया अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट पर जीपीएस के जरिए चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है. इधर, सोमवार शाम तक मध्य प्रदेश में सक्रिय COVID-19 मामले चार थे और राज्य से किसी भी नए सकारात्मक मामले की रिपोर्ट नहीं थी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अब तक 10,54,918 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें वायरल संक्रमण के कारण 10,776 मौतें शामिल हैं.

सीहोर में स्वास्थ्य मंत्री का निरीक्षण :स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड की तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान चौधरी ने कोविड मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए आईसीयू वार्ड, कोविड परीक्षण एवं रिपोर्टिंग कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट, कॉविड से संबंधित दवाएं तथा उपकरणों सहित एंबुलेंस का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के तहत दवाओं और कोविड से संबंधी सभी उपकरणों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी के अनुसार जिला अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. अस्पताल में वर्तमान में 80 बिस्तरों की व्यवस्था है, जिसमें 52 बेड ऑक्सीजन युक्त है. इनमें 22 बेड आईसीयू में उपलब्ध है. जिला चिकित्सालय में 12 वेंटिलेटर तथा 950 कंसंट्रेटर उपलब्ध है.

मंत्री विश्वास सारंग बोले- मध्यप्रदेश में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में, टेस्टिंग बढ़ाने पर चल रहा विचार

कुछ कमियां होंगी तो ठीक कर लें :पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही कोविड मरीजों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध हैं. जिला चिकित्सालय में 1000 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं. इधर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि जहां भी कमियां नजर आएंगी, उन्हें और बेहतर कर लिया जाएगा. क्योंकि यह मॉक ड्रिल थी, ऐसे में इसमें जो कमियां आएंगी, उसमें सुधार किया जाएगा.

मंत्री ने लिया जन्मदिन वर्चुअल मनाने का निर्णय :कोविड की आशंका और ज्यादा भीड़ इकट्ठा एक जगह ना हो, इसको देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग में 29 तारीख को आने वाले अपने जन्मदिन को वर्चुअल तरीके से मनाने का निर्णय लिया है. विश्वास सारंग के अनुसार जन्मदिन पर सभी की शुभकामनाएं वह वर्चुअल तरीके से ही लेंगे. उन्होंने अपने समर्थकों और आमजन से अपील की है कि जन्मदिन वाले दिन वह उनके निवास या अन्य कार्यालय पर स्थित इकट्ठा ना हो, सिर्फ मोबाइल और वर्चुअल माध्यम से ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दें. पिछले साल भी इसी तरह अपना जन्मदिन वर्चुअल मना चुके हैं.

Last Updated : Dec 28, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details