भोपाल।दुनिया भर में कोरोना की एक और लहर का खतरा अब धीरे-धीरे बढ़ गया है, ऐसे में भारत में इसका ज्यादा असर ना हो इसको देखते ही अभी से एहतियात के रूप में केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर कर सभी राज्यों को कोरोना से सतर्क रहने को कहा है, मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने भी एक नई एडवाइजरी सभी कलेक्टर के नाम जारी की है. (mp corona update)
अब मिलेगा पॉजिटिव मरीजों का रिकॉर्ड: स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त सुदाम खाडे के हस्ताक्षर वाली एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा गया है कि जिस तरह से अन्य पड़ोसी राज्यों में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में मध्यप्रदेश में अब आने वाले पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी, इसके लिए अलग से व्यवस्था कर दी गई है. भोपाल और ग्वालियर में पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग होगी इसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि मरीजों का रिकॉर्ड क्या है और कहां से उन्हें यह संक्रमण का रोग लगा है. (mp genome sequencing)