मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Corona Update: 24 घंटे में 28 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2 की मौत

मध्यप्रदेश में बुधवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 790070 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 9019 हो गया है. आज 32 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 780610 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 441 मरीज एक्टिव हैं.

MP Corona Update
24 घंटे में 28 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2 की मौत

By

Published : Jul 7, 2021, 10:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 790070 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 9019 हो गया है. आज 32 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 780610 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 441 मरीज एक्टिव हैं.

बुधवार को मिले सिर्फ 28 नए मरीज

बुधवार को इंदौर और भोपाल में कोरोना के 8,8 नए मामले सामने आए. इसके अलावा रतलाम में 3, बड़वानी में 2, बड़वानी, दतिया, धार, ग्वालियर, जबलपुर, राजगढ़, सीहोर में 1-1 मरीज सामने आया. बुधवार को प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.03 फीसदी रहा.

24 घंटे में 28 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2 की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम,लेकिन नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, बीते 15 दिन में 332 लोगों ने तोड़ा दम

बुधवार को 4,31,021 लोगों का वैक्सीनेशन

बुधवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रदेश में 4 लाख 31 हजार 21 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. बुधवार को सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन इंदौर में हुआ. इंदौर में बुधवार को 42 हजार 511 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार अभी तक मध्य प्रदेश में कुल 2 करोड़ 24 लाख 51 हजार 972 को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details