मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 110 नए केस मिले, 30 की मौत

MP Corona Update
कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 20, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 12:57 PM IST

09:56 June 20

शाम 7 बजे सीएम शिवराज का संबोधन

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को करेंगे संबोधित.
  • 21 जून को चलाया जाएगा प्रदेशव्यापी टीकाकरण महाअभियान.
  • 10 लाख लोगों का होगा वैक्सीनेशन.
  • प्रदेश में 7000 सेंटर बनाए गए.
  • 14 लाख से अधिक डोज उपलब्ध.

08:55 June 20

तेलंगाना में 24 घंटे में कोरोना के 1,362 मामले

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,362 कोविड मामले सामने आए हैं. 1,813 की रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई हैं. कुल रिकवरी मामले 5,90,072 और कुल मृत्यु केस 3,556 हैं.

08:20 June 20

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 8,912 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,912 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 10,373 लोग डिस्चार्ज हुए. 257 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. कुल सक्रिय मामले 1,32,597 हैं. वहीं कुल डिस्चार्ज मामले 57,10,356 और कुल मृत्यु केस 1,17,356 हैं. 

07:38 June 20

24 घंटे में मिले कोरोना के 110 नए केस

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 110 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,89,174 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,737 हो गया है. आज 365 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,77,995 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2,442 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Jun 20, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details