मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने खुद का पोस्टर हटाकर दिया स्वच्छता का संदेश - BANNER

मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने भोपाल में लगे होर्डिंग, पोस्टर और बैनर खुद हटाये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रदेश को सुंदर और स्वच्छ बनाने की पहल का हम स्वागत करते हैं और सभी से पोस्टर, बैनर के जरिए राजनीति न करने की अपील की.

कुणाल चौधरी ने दिया स्वच्छता का संदेश

By

Published : Nov 6, 2019, 8:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने भोपाल में लगे होर्डिंग, पोस्टर और बैनर खुद हटाये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रदेश को सुंदर और स्वच्छ बनाने की पहल का स्वागत करते हैं और सभी से पोस्टर, बैनर के जरिए राजनीति नहीं करने की अपील की.

विधायक कुणाल चौधरी खुद के पोस्टर हटाते हुए

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी लोगों से आग्रह किए हैं और निर्देश भी दिए हैं कि प्रदेश के स्वच्छ वातावरण और खूबसूरती के लिए हर जगह होर्डिंग, पोस्टर और बैनर न लगाएं. पोस्टर सुनिश्चित जगह और विधिवत अनुमति लेकर लगाएं.

जब विधायक कुणाल चौधरी से स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के परिजनों और समर्थकों द्वारा निगम कर्मियों को पीटने की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंदौर में हुई घटना से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details