भोपाल। विधानसभा उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. और अब चीन के मुद्दे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि 2016 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ पांच दिवसीय चीन यात्रा का खर्चा वहां की कम्युनिस्ट पार्टी ने क्यों उठाया. कांग्रेस ने मांग की है कि बीजेपी अगर इसका जवाब नहीं देगी तो कांग्रेस प्रदेशभर में उनके खिलाफ पुतला दहन करेगी.
'ड्रैगन' को लेकर मध्यप्रदेश में 'पुतला पॉलिटिक्स', बीजेपी के बाद अब कांग्रेस करेगी ये काम - एमपी पुतला पॉलिटिक्स
अब चीन के मुद्दे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने आरोप लगाया कि अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए बीजेपी के द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है, और केंद्र सरकार चीन को जवाब देने के बजाए कांग्रेस से लड़ने में व्यस्त है.
कांग्रेस नेता अरूण यादव ने ट्वीट कर पीएम केयर्स फंड में चीनी कंपनियों द्वारा फंड दिए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अरूण यादव ने ट्वीट कर कहा है कि टिकटॉक ने पीएम केयर्स फंड में 30 करोड़ का दान दिया है. वहीं जिओनी, ओप्पो, वनप्लस कंपनी ने भी प्रधानमंत्री केयर में दान दिया है.
उधर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने आरोप लगाया कि अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए बीजेपी के द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है, और केंद्र सरकार चीन को जवाब देने के बजाए कांग्रेस से लड़ने में व्यस्त हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर उपचुनाव होना है, हालांकि अब तक चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.