भोपाल। मप्र कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया 3 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर भोपाल जाएंगे, इस दौरान राज्यसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री के साथ मंथन कर मंत्रियों से भी वन टू वन करेंगे. इसके अलावा आगामी नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति के साथ साथ वचन पत्र की समीक्षा करेंगे. हाल ही में बावरिया ने 3 दिन तक भोपाल में डेरा डाला था और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इस बार माना जा रहा है कि बावरिया की इस मुलाकात में निगम मंडल को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हो सकती है.
दीपक बावरिया 3-4 मार्च को भोपाल में रहेंगे. इस दौरान कई कांग्रेस नेता उनसे मुलाकात के प्रयास में लगे हैं. हालांकि, निगम मंडल के दावेदारों को लेकर अपने पिछले दौरे में ही बावरिया ने कह दिया था कि निगम मंडल के दावेदार उनसे मुलाकात के लिए परेशान न हों, वे जिला स्तर पर पार्टी के सक्षम नेताओं से मुलाकात करेंगे. अगर उनका वहां से प्रस्ताव आएगा तो उस प्रस्ताव पर वह अपनी राय देंगे.