भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्र में बदलाव करेगा. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिलेबस में कटौती की गई है. इस कारण प्रश्न पत्र में बदलाव देखने को मिलेगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं ओर 12वीं के बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र में 30% प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी होंगे.
इसलिए की गई कटौती
कोरोना संक्रमण के बीच कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च माह में होने की उम्मीद है. ऐसे में मंडल द्वारा परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षणिक सत्र ऑनलाइन के माध्यम से ही लगाया गया. ऐसे में परीक्षा को लेकर छात्रों की तैयारियां प्रतिवर्ष अनुसार नहीं है. जिसको देखते हुए मंडल ने सिलेबस में कटौती की है. यही वजह है कि अब प्रश्न पत्रों में भी बदलाव देखने को मिलेगा. अब माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 30 नंबर के केवल ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों में 10 नंबर की बढ़ोतरी की गई है. प्रतिवर्ष 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव आया करते थे.
यह होगा फॉर्मेट
बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए एक विषय मे 33 अंक होना अनिवार्य है. प्रतिवर्ष 100 नम्बर का पेपर होता था. जिसमें 20 नम्बर के ऑब्जेक्टिव पूछे जाते थे. इस वर्ष ऑब्जेक्टिव टाइप में 10 नम्बर बढ़ाये गए हैं. वहीं 100 नम्बर के पेपर में 10 नम्बर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. मण्डल ने सिलेबस को 3 भागो में बांटा है. जिसमें हर भाग से 3 से 4 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं 100 ,80 और 70 नंबर के पेपर में इकाई के हिसाब से अंतर होगा. लेकिन फॉर्मेट वही रहेगा.
समझें बदलाव
30 फीसदी ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल