मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए पैटर्न पर होगी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा - mp board 10th 12th board exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने सत्र शुरू होने के बाद 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है. नये पैटर्न के अनुसार इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव, सब्जेक्टिव और एनालिटिकल सवाल ही ज्‍यादा पूछे जाएंगे.

Board Exam Pattern Change
बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव

By

Published : Dec 30, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 4:53 PM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्र में बदलाव करेगा. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिलेबस में कटौती की गई है. इस कारण प्रश्न पत्र में बदलाव देखने को मिलेगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं ओर 12वीं के बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र में 30% प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी होंगे.

बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव

इसलिए की गई कटौती

कोरोना संक्रमण के बीच कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च माह में होने की उम्मीद है. ऐसे में मंडल द्वारा परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षणिक सत्र ऑनलाइन के माध्यम से ही लगाया गया. ऐसे में परीक्षा को लेकर छात्रों की तैयारियां प्रतिवर्ष अनुसार नहीं है. जिसको देखते हुए मंडल ने सिलेबस में कटौती की है. यही वजह है कि अब प्रश्न पत्रों में भी बदलाव देखने को मिलेगा. अब माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 30 नंबर के केवल ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों में 10 नंबर की बढ़ोतरी की गई है. प्रतिवर्ष 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव आया करते थे.

यह होगा फॉर्मेट

बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए एक विषय मे 33 अंक होना अनिवार्य है. प्रतिवर्ष 100 नम्बर का पेपर होता था. जिसमें 20 नम्बर के ऑब्जेक्टिव पूछे जाते थे. इस वर्ष ऑब्जेक्टिव टाइप में 10 नम्बर बढ़ाये गए हैं. वहीं 100 नम्बर के पेपर में 10 नम्बर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. मण्डल ने सिलेबस को 3 भागो में बांटा है. जिसमें हर भाग से 3 से 4 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं 100 ,80 और 70 नंबर के पेपर में इकाई के हिसाब से अंतर होगा. लेकिन फॉर्मेट वही रहेगा.

समझें बदलाव

30 फीसदी ऑब्‍जेक्‍ट‍िव टाइप सवाल

MPBSE बोर्ड परीक्षा 2021 में 30% वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. MP बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए प्रत्येक विषय के लिए प्रश्न में कम से कम 30 MCQ होंगे, जो प्रत्येक 1 अंक का होगा.

विषय संबंधी प्रश्न

प्रश्न पत्रों में पांच सब्‍जेक्‍ट‍िव सवाल भी होंगे जो प्रत्येक तीन अंकों के होंगे. कुल 5 प्रश्नों में से, छात्रों को किसी भी 3 का प्रयास करना होगा. इन सब्‍जेक्‍ट‍िव सवालों के उत्तर की शब्द सीमा को 75-100 शब्दों के रूप में परिभाषित किया गया है.

विश्लेषणात्मक प्रश्न

अंतिम प्रकार का प्रश्न जो एमपी बोर्ड परीक्षा 2021 का हिस्सा होगा, वो विश्लेषणात्मक होगा जो कि सबसे अधिक लंबाई का होगा. प्रत्येक विषय के लिए, एक प्रश्न पत्र में 6 विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे, जिनमें से किसी चार का उत्तर छात्रों को देना होगा. विश्लेषणात्मक प्रश्न प्रत्येक चार अंकों के होंगे और छात्रों को उन्हें 125 से 150 शब्दों में उत्तर देना होगा.

'छात्रों की सुविधा के लिए किया बदलाव'

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से लगाई गई हैं. स्कूल अब तक पूरी क्षमता के साथ नहीं खुल पाए हैं. बोर्ड परीक्षा की तिथि सामने आ चुकी है. ऐसे में छात्रों की सुविधा को देखते हुए प्रश्नपत्र में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसकी खास वजह यह है कि मंडल ने सिलेबस में कटौती की है. इसी वजह से प्रश्नपत्र में इसका बदलाव देखने को मिलेगा.

Last Updated : Dec 30, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details