मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम शिवराज ने जताया दुख

Stampede in Mata Vaishno Devi Temple
वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत

By

Published : Jan 1, 2022, 7:35 AM IST

Updated : Jan 1, 2022, 9:56 AM IST

09:46 January 01

वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम शिवराज ने जताया दुख

माता श्री वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है. इसमें प्राण गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर श्री चरणों में स्थान दें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. ॐ शांति. वहीं अगले ट्वीट में सीएम ने लिखा- भगदड़ में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के श्रद्धालुओं के निधन की सूचना है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. पीड़ा की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश इन परिवारों के साथ है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर समुचित इलाज किया जा रहा है.

09:40 January 01

वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम ने जताया दुख

माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत एवं कई लोगों के घायल होने की दुःखद खबर है, कांग्रेस परिवार इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता है.

07:03 January 01

वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम ने जताया दुख

जम्मू। नए साल के पहले दिन जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर भवन के पास भगदड़ मच गई (Stampede occurs at Mata Vaishno Devi Bhawan), जिसमें 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. भगदड़ में मारे गए लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से वैष्णो देवी गए थे. एक श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर का निवासी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ गोपाल दत्त के अनुसार, मौत के आंकड़ों के बारे में अभी सही जानकारी नहीं मिली है. शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. घायलों को नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में कुल कितने लोग घायल हुए हैं, इसका भी सही आंकड़ा सामने नहीं आया है. भगदड़ की वजह से वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है.

Last Updated : Jan 1, 2022, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details