मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: PM के बाद शिवराज का विपक्ष पर निशाना, नहीं बचेगा एक भी भ्रष्टाचारी, ये प्रधानमंत्री का संकल्प - शिवराज ने कहा एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा

मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सीएम शिवराज ने विपक्ष पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि एमपी में एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोला है.

cm shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Jun 28, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 5:03 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 जून को भोपाल दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया. इसके अलावा पीएम ने आम चुनाव से पहले हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी दी है. वहीं दूसरे दिन सीएम शिवराज ने भी विपक्ष पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. सीएम ने कहा कि ये संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का है. जितने भी बड़े-बड़े घोटाले करने वाले हैं. वह सभी कार्रवाई के डर से ही तो इकट्ठा हो रहे हैं.

सीएम का विपक्ष पर निशाना: सीएम ने कहा कि जितने भी विपक्षी पार्टी इकठ्ठा हो रहे हैं, उनमें वैचारिक एकता नहीं है. इनकी एक समान सोच नहीं है. इनके एक सामान कार्यक्रम नहीं है. यह अलग-अलग राज्यों में बुरी तरह लड़ रहे हैं. हालात यह हैं कि एक दूसरे की गर्दन काटने के लिए उतारू रहते हैं. सीएम ने कहा कि अलग-अलग विरोधाभासी लोग, एक दूसरे के कट्टर वैचारिक दुश्मन आज इकट्ठा क्यों हो रहे हैं क्योंकि उनको जेल दिखाई दे रहा है. जिसने भी गड़बड़ की है, पीएम मोदी उन्हें छोड़ेंगे नहीं. मध्यप्रदेश में और बाकी राज्यों में गड़बड़ करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस सिर्फ झूठ की गारंटी दे सकती है:मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ की गारंटी देती है. साल 1971 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. आज तक गरीबी हटी क्या. कांग्रेस केवल झूठ बोलने की गारंटी दे सकती है. 10 दिन में कर्ज माफ करने का वाद किया था, वह भी नहीं किया. बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जनजाति का विकास नहीं किया. कितने साल के राज में ये पिछडे़ रह गए. इन्होंने अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज का विकास नहीं किया. आज भी गरीबी में जिंदगी जीने को विवश किया है. कांग्रेस ने पाप किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वास्तव में सही अर्थों में सबका साथ सबका विकास प्रारंभ किया है तो प्रधानमंत्री मोदी भाजपा की सरकार ने प्रारंभ किया है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details