भोपाल। क्या एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस सिंधिया के खिलाफ गद्दार कैंपेन छेड़ेगी. राहुल गांधी की सदस्यता के मामले में हमलावर हुए सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस ने भी हमले तेज कर दिये हैं. कांग्रेस में जयराम रमेश के बाद अब दिग्विजय सिंह मोर्चा संभाल चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयराम रमेश के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी ट्विटर वॉर अब दिग्गी राजा और महाराज की लड़ाई में तब्दील हो चुकी है. बता दें कि कांग्रेस में रहते हुए भी ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्गी राजा दो दिशाएं ही थे. 2020 के बाद तो इन दो नेताओं के बीच खाई और गहरी हो गई.
राहुल गांधी पर सिंधिया ने मोर्चा संभालाःफर्क इतना था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को हमले का कोई मौका नहीं दे रहे थे. उन्होंने एहतियात बरती की राहुल गांधी पर सीधा हमला ना बोलें. लेकिन इस बार जिस तरह से राहुल गांधी पर बीजेपी की ओर से सिंधिया ने मोर्चा संभाला है. पहले जयराम रमेश और अब दिग्विजय सिंह का हमला इसमें अपेक्षित था. दिग्विजय सिंह ने बाकायदा सिंधिया के कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक के राजनीतिक सफर को बयां करती शार्ट फिल्म के जरिए बताया है कि किस तरह से सिंधिया ने कांग्रेस में सत्ता का सुख पाया और सारे पद लिए फिर पार्टी को छोड़ दिया. उन्होंने इसे शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में रहकर सत्ता का सुख भोग चुके हैं अब कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं. राहुल गांधी के प्रति अपमान जनक भाषा का उपयोग कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने पूछा है कि इन्हें गद्दा ना कहें तो क्या कहें.