भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज बुधवार को कुछ बड़े निर्णय ले सकती है. मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की पार्टी मुख्यालय में बैठक बुलाई गई है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे. इस बैठक में बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. मध्य प्रदेश से इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित अन्य प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे.
कमजोर सीटों को लेकर बनेगी रणनीति:बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव की उन सीटों को लेकर खासतौर से चर्चा होगी, जहां पार्टी कमजोर रही है. बैठक में ऐसी तमाम कमजोर सीटों को लेकर चर्चा की जाएगी, साथ ही ऐसी सीटों को लेकर अलग से रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में ऐसी तमाम सीटों की अलग से सूची तैयार कर पेश किया जाएगा और प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी चर्चा की जाएगी. उम्मीदवार की सूची तय करने और प्रचार की रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है. आमतौर पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा तभी करती है, जब आचार संहिता लागू हो जाती है और चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाता है.