मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP विधायक रामपाल ने अपनी ही सरकार को लिखे 77 पत्र, अब तक नहीं मिला जवाब - बीजेपी विधायक रामपाल सिंह ने मंत्री को पत्र लिखा

बीजेपी विधायक रामपाल सिंह(Bjp Mla Rampal Singh) ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को पत्र लिखा है. बीजेपी विधायक ने एक नहीं बल्कि 77 पत्र मंत्री को लिखे हैं (rampal write 77 letters to minister). खास बात यह है कि मंत्री ने बीजेपी विधायक के इन पत्रों को जवाब नहीं दिया है. वहीं सफाई में मंत्री सिलावट का कहना है कि 46 पत्र को अपने विशेष सहायक के माध्यम से विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा गया है, बाकि पत्र विचाराधीन है.

bjp mla rampal write 77 letters
बीजेपी विधायक रामपाल ने मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Dec 22, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 4:58 PM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपाल सिंह ने अपनी ही सरकार के एक मंत्री को एक-दो नहीं बल्कि 77 पत्र लिख डाले (rampal write 77 letters to minister). बीजेपी विधायक द्वारा लिखे गए कई पत्र का जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनके विभाग की तरफ से कोई जवाब ही नहीं दिया गया. बीजेपी विधायक रामपाल सिंह ने इसको लेकर विभागीय मंत्री से विधानसभा में सवाल पूछा था, जिसमें बताया गया कि 1 जनवरी 2021 से अब तक 77 पत्र अलग-अलग तारीखों में मिले हैं.

जवाब मिला कार्यवाही जारी: बीजेपी विधायक रामपाल सिंह द्वारा पिछले साल जनवरी में पत्र भेजकर क्षेत्र को लेकर कुछ जानकारी मांगी गई थी. इसके बाद इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए विधायक द्वारा लगातार जन संसाधन विभाग के मंत्री को संबोधित करते हुए लगातार पत्र भेजे गए, लेकिन इसमें बताया गया कि यह पत्र परीक्षण में है. इसके बाद ही विधायक को उनके पत्र के बारे में अवगत कराया जाएगा.

दान में मिली 50 एकड़ भूमि के मामले में Congress के निशाने पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ऐसे दी सफाई

मंत्री ने दी सफाई: जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि उनके द्वारा 46 पत्र को अपने विशेष सहायक के माध्यम से विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा गया है. इसमें बताया गया कि जिन पत्रों के जवाब नहीं दिए गए, उन पर परीक्षण विचाराधीन है. परीक्षण के बाद विषय वस्तु से अवगत कराया जाएगा. गौरतलब है कि रामपाल सिंह मौजूदा विधायक हैं और पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री का पद संभाल चुके हैं. वे मुख्यमंत्री के करीबी विधायक माने जाते रहे हैं.

Last Updated : Dec 22, 2022, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details