प्रदेश में सियासी उठापटक जारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे से मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट आ गया है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी टूट-फूट से बचने के लिए अलर्ट है. भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा ने अपने 106 विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली भेजा, जहां से उन्हें गुरूग्राम शिफ्ट कर दिया है. तो वहीं कांग्रेस भी अपने 92 विधायकों को जयपुर शिफ्ट करने की तैयारी में है.
सिंधिया आज कर सकते हैं बीजेपी ज्वाइन
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल में बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. जिससे मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट आ गया है.
मुकुल वासनिक और हरीश रावत पहुंचेंगे भोपाल
मध्य प्रदेश में 22 विधायकों के बाद हुए सियासी संकट को देखते हुए मुकुल वासनिक और हरीश रावत दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे.
मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
भोपाल में पेट्रोल का दाम 78 रुपए 18 पैसा, तो डीजल का दाम 68 रुपए 93 पैसे हैं.
इंदौर में पेट्रोल का दाम 78 रुपए 73 पैसे, तो डीजल के दाम 69 रुपए 22 पैसे हैं.
ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 79 रुपए, तो डीजल के दाम 70 रुपए 11 पैसे हैं.