मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Monsoon Yellow Alert: 10 जून के बाद MP में दस्तक देगा मानसून, आंधी के साथ होगी तेज बारिश

मानसून को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Monsoon Yellow Alert) जारी किया है. इसमें एमपी में 10 जून से मानसून दस्तक देगा. मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने पूर्वोत्तर की ओर रुख कर लिया है. साथ ही संभावना जताई है कि 10 जून के बाद मानसून की आमद हो जाएगी. हालांकि एमपी में मानसून की बारिश सामान्य स्थितियों में 22 से 24 जून के बीच होती है.

monsoon in mp
एमपी में मानसून

By

Published : Jun 8, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 3:07 PM IST

भोपाल।मानसून अब उत्तर-पूर्वी राज्यों में सक्रिय होने लगा है. मानसून ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और और महाराष्ट्र के कई जिलों में दस्तक दे दी है. जल्द ही मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर में 10 जून को तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मंगलवार सुबह मुंबई में जमकर बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन मुंबई में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

प्री मानसून से भीगा मध्य प्रदेश
मानसून से पहले ही मध्यप्रदेश को प्री मानसून बारिश ने तरबतर कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

10 जून को एमपी में आएगा मानसून
मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार प्री मानसून की बारिश हो रही है. इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, शाजापुर, मंदसौर सागर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. भोपाल में आधे घंटे में 14.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इंदौर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति तक पैदा हो गई है.

वेस्ट बंगाल में बारिश से टूटा कहर
पश्चिम बंगाल में सोमवार को मौसम कहर बनकर टूटा. राज्य के तीन जिलों में बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पीएम मोदी ने हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं.

छिंदवाड़ा में इस वर्ष मानसूनी बारिश होगी सामान्य: मौसम विभाग

इसके अलावा झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में अगले दो दिनों में भारी बारिश होगी. धनबाद में मंगलवार सुबह से बादल छाए रहे. (Monsoon Yellow Alert)

Last Updated : Jun 8, 2021, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details