भोपाल। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून लगातार सक्रिय है. ऐसे में भारी बारिश के बीच सरकार ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण अगले 24 घंटे में ग्वालियर और चंबल संभाग के जिले में तथा राजगढ़, आगर, नीमच, मंदसौर और टीकमगढ़ में हल्की से सामान्य बारिश का अनुमान है.
बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार
दरअसल, प्रदेश में भारी बारिश के बीच बीते दिन सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. आपदा राहत आयुक्त ने प्रदेश के 27 जिलों के कलेक्टरों को भारी बारिश से निपटने के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर एक वायरलेस मैसेज भी जारी किया गया है. इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के सभी जिले में यह अलर्ट जारी है. इसके अलावा प्रदेश अलग-अलग हिस्सों में बारिश के साथ बिजली चमकने और गिरने के साथ के भी आसार हैं