भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में ज्यादातर हिस्सों में बारिश (Rain) दर्ज की गई है. सागर संभाग के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. प्रदेश के होशंगाबाद, भोपाल, शहडोल, रीवा, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और इंदौर संभाग के अधिकांश जिलों में मानसून (Monsoon) सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे हल्की बारिश की उम्मीद है, लेकिन कुछ दिन लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा.
ज्यादातर जिलों में सक्रिय हुआ मॉनसून
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून (Monsoon) सक्रिय हो गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बैतूल में 25 मिमी बारिश (Rain)दर्ज की गई है. इसके अलावा होशंगाबाद में 24 मिमी, मंडला और सीधी में 13 मिमी और गुना में 9 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है. बारिश के बाद कई स्थानों पर तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. होशंगाबाद, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.