मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में सक्रिय हुआ मानसून, अगले 24 घंटे हल्की बारिश के आसार - एमपी में बारिश

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश (Rain) दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून (Monsoon) प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सक्रिय हो चुका है. आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में हल्की बारिश के आसार है.

Monsoon becomes active in MP
MP में सक्रिय हुआ मानसून

By

Published : Jun 14, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 6:52 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में ज्यादातर हिस्सों में बारिश (Rain) दर्ज की गई है. सागर संभाग के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. प्रदेश के होशंगाबाद, भोपाल, शहडोल, रीवा, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और इंदौर संभाग के अधिकांश जिलों में मानसून (Monsoon) सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे हल्की बारिश की उम्मीद है, लेकिन कुछ दिन लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा.

ज्यादातर जिलों में सक्रिय हुआ मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून (Monsoon) सक्रिय हो गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बैतूल में 25 मिमी बारिश (Rain)दर्ज की गई है. इसके अलावा होशंगाबाद में 24 मिमी, मंडला और सीधी में 13 मिमी और गुना में 9 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है. बारिश के बाद कई स्थानों पर तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. होशंगाबाद, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Monsoon: MP में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, जून में ही 144 प्रतिशत अधिक बरसे मेघ

खंडवा, सागर में लोग गर्मी से परेशान

इसके अलावा सागर जिले में बारिश नहीं होने पर तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. सागर में लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 41 डिग्री खंडवा में दर्ज किया गया है. खंडवा में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार हर साल बंगाल की खाड़ी से उठा मॉनसून खंडवा के रास्ते प्रदेश में प्रवेश करता था लेकिन इस साल मॉनसून ने शहडोल से प्रदेश में एंट्री मारी है, जिसकी वजह से खंडवा के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details