भोपाल।बीजेपी के दिग्गज नेता प्रहलाद सिंह पटेल अपने राजनीतिक करियर में पहली बार विधानसभा पहुंचे. अब प्रदेश में कैबिनेट मंत्री बने हैं. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत के संवाददाता बृजेन्द्र पटेरिया से चर्चा की. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने कहा कि मंत्री के रूप में कोई नई चुनौती नहीं होती, बल्कि संभावनाएं हैं कि कैसे गरीब, जरूरतमंद के जीवन को बेहतर किया जा सके.
अटलजी ने कहा था सदन छोटा, बड़ा नहीं होता: ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मंत्री के रूप में कोई नई चुनौती नहीं, बल्कि संभावनाएं हैं. पांचवी बार सरकार बनाई है. एक संतुलित मंत्रिमंडल है. टीम वर्क के रूप में काम होगा. आज एक बहुत अच्छा दिन है. अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्मदिन है. सरकार इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. अटल जी कहा करते थे कि सदन छोटा बड़ा नहीं होता. सदन में मर्यादित रहिए और सार्वजनिक जीवन में गरीबों के लिए काम करते रहिए, तो गरीब आदमी, जरूरतमंद को अपने आम न्याय मिल जाएगा.