इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक बच्चे को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने उसके साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल घटना सामने आने के बाद जब बच्चा परिजनों के साथ थाने पहुंचा, तो उन्हें नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर रवाना कर दिया गया.
दो बदमाशों ने लूटा मोबाइल, पुलिस ने मामूली प्रकरण किया दर्ज - मोबाइल लूट की घटना
मल्हारगंज थाना क्षेत्र से मोबाइल लूट की घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
मोबाइल लूट की घटना
11 वर्षीय बच्चे के साथ मोबाइल लूट की घटना दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा दी गई, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिस आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Jan 3, 2021, 8:07 AM IST