भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बंगले पर उनके छोटे भाई कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र को जिला बनाया जाए. विधानसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने चाचौड़ा को जिला बनाए जाने की घोषणा की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव और झाबुआ उपचुनाव के चलते चाचौड़ा को जिला बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई. अब झाबुआ उपचुनाव हो जाने के बाद चाचौड़ा के कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से अपना वचन निभाने की मांग कर रहे हैं.
गांधीगीरी के बाद दिग्विजय सिंह के आश्वासन पर 'लक्ष्मण रेखा' के अंदर पहुंचे लक्ष्मण सिंह - mp congress
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बंगले पर उनके छोटे भाई चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं. लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा को जिला बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने दिग्विजय सिंह के आश्वासन पर धरना खत्म कर दिया है.
चाचौड़ा को मिलना चाहिए उसका हक
लक्ष्मण सिंह का कहना है कि जब दो तहसीलों को मिलाकर निवाड़ी जिला बनाया जा सकता है तो तीन तहसीलों को मिलाकर चाचौड़ा को जिला क्यों नहीं बनाया जा सकता है. चाचौड़ा की जनता ने मुझे पांच बार लोकसभा भेजने और एक बार विधानसभा भेजने में भूमिका निभाई है. दिग्विजय सिंह को भी मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए चाचौड़ा को उसका हक मिलना चाहिए.
दिग्विजय सिंह तीन बार जीते चुके हैं चुनाव
लक्ष्मण सिंह का कहना है कि सीएम कमलनाथ व पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने चाचौड़ा के सभी मतदाताओं के सामने घोषणा की थी कि तीन तहसीलों को मिलाकर जिला बनाना है. उनका कहना है कि झाबुआ उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री और मेरे बड़े भाई सार्वजनिक रूप से चाचौड़ा पहुंचकर जिला बनाए जाने की घोषणा करेंगे. चाचौड़ा बहुत पिछड़ा है, जबकि दिग्विजय सिंह स्वयं सीएम रहे. साथ ही मेरे भाई साहब तीन-चार बार चुनाव जीते हैं. उनका कहना है कि घोषणा हो चुकी है तो लागू करना चाहिए.