भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बेंगलुरु में रुके कांग्रेसी विधायकों से भोपाल आने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी विधायक वापस भोपाल आएं और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें. मुख्यमंत्री से बैठकर बातचीत करें, उनकी जो भी समस्याएं होंगी, हल की जाएंगी. इसके आगे उन्होंने कहा मेरी भी कई समस्याएं थीं, लेकिन मुख्यमंत्री से बात करना चाहिए.
विधायक लक्ष्मण सिंह ने जारी किया वीडियो, बेंगलुरु में रुके बागी विधायकों से की वापस आने की अपील - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
चाचौड़ा विधानसभा सीट से विधायक लक्ष्मण सिंह ने वीडियो जारी कर बेंगलुरु में रुके कांग्रेसी विधायकों से भोपाल आने की अपील की है.
विधायक लक्ष्मण सिंह ने जारी किया वीडियो
अपने वीडियो में लक्ष्मण सिंह ने बेंगलुरु में रुके कांग्रेस विधायकों से मार्मिक अपील करते हुए हाथ जोड़कर निवेदन किया है. कहा आप सब लोग वापस आए और कांग्रेसी सरकार के पक्ष में मतदान करें. मुख्यमंत्री कमलनाथ का सहयोग करें और उनसे बातचीत करें. हम सभी कांग्रेस के विधायक आपके साथ हैं, अगर आपके कोई कामकाज नहीं हुए हैं तो हम मुख्यमंत्री से मिलकर बात करेंगे. मेरे भी कई काम नहीं हुए थे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा.