ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नगर निगम प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पिछले सात आठ माह से नगर निगम प्रशासन उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है.
कांग्रेस विधायक ने निगम और प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप, आंदोलन की चेतावनी - MLA accused Municipal Corporation gwalior
ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नगर निगम प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पिछले सात आठ माह से नगर निगम प्रशासन उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है.
ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण
विधायक का कहना है कि अगर सात दिनों में उनके क्षेत्र के विकास कार्यों को गति नहीं दी गई तो वे सड़कों पर आंदोलन करेंगे. इस मामले में नगर निगम कमिश्नर ने कहा है कि चुनाव के चलते कुछ विकास कार्य पिछड़े हैं. लेकिन दक्षिण विधानसभा में भी लगातार मेंटेनेंस, पेंच वर्क और सड़कें भी बनाई गई हैं, उन्होंने विधायक के सौतेले पन के आरोप को सिरे से खारिज किया है.