मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधायक गिरीश गौतम की नाराजगी, ईटीवी भारत से कही ये बात

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बीजेपी में नाराजगी दिखाई दे रही है. वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम ने रीवा, सीधी से किसी भी विधायक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है.

greesh gautam
विधायक गिरीश गौतम

By

Published : Jul 2, 2020, 11:10 AM IST

Updated : Jul 3, 2020, 11:51 AM IST

भोपाल।शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार में ग्वालियर- चंबल का दबदबा नजर आ रहा है. जिस इलाके विंध्य ने बीजेपी को इस बार सबसे ज्यादा सीट विधानसभा में दीं, उस इलाके का हाथ खाली नजर आ रहा है. जिसके बाद बीजेपी में कहीं ना कहीं नाराजगी सामने आ रही है.

विधायक गिरीश गौतम से खास बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गिरीश गौतम ने बताया कि, विंध्य के विधायकों को क्यों मौका नहीं दिया गया, यह मुख्यमंत्री शिवराज संगठन और जनता जानें, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनकी किसी नेता से कोई चर्चा नहीं हुई है. नाराजगी जताते हुए गिरीश गौतम ने कहा कि, सीधी और रीवा को मिलाकर 15 सीटें हैं, 14 सीटें बीजेपी के खाते में गई थी, इसलिए उम्मीद थी कि, एक-दो तो मंत्री सीधी, रीवा के होना ही चाहिए थे.
Last Updated : Jul 3, 2020, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details