मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: कृषि कानूनों को लेकर किसानों की मिलीजुली प्रक्रिया, कहा- 'फायदा होगा ये आगे दिखेगा'

प्रधानमंत्री मोदी ने नए कृषि कानून को लेकर किसानों से अपनी बात कही. पीएम ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा जब तक हमारी सरकार है, तब तक किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा. इस पर किसानों ने मिलीजुली प्रक्रिया दी है.

PM Modi- CM Shivraj
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन

By

Published : Dec 18, 2020, 8:44 PM IST

भोपाल।प्रदेश के रायसेन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के किसानों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नए कृषि कानून को लेकर किसानों से अपनी बात कही. पीएम ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा जब तक हमारी सरकार है, तब तक किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा. उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा. वहीं किसान सम्मेलन में पहुंचे किसानों का कहना है कि हमे इस कानून से फायदा होगा और आज भी सरकार ने हमारे खातों में क्षतिपूर्ति का पैसा डाला है.

किसानों की मिलीजुली प्रक्रिया

किसान बिल हमारे लिए अच्छा है- किसान

रायसेन में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने हमें कृषि बिल के फायदे बताएं हैं, जो देश के किसानों के हित में है. हालांकि किसान तकनीकी रूप से बिल के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते हैं. फिर भी उनका विश्वास सरकार के साथ है कि मोदी सरकार का यह बिल किसानों के हित में है, जिसका फायदा उन्हें मिलेगा और यही वजह है कि 8 महीने पहले आए इस कृषि बिल को लेकर मध्य प्रदेश में कोई बड़ा आंदोलन नहीं हुआ है.

किसानों के हितों के लिए काम कर रही है शिवराज सरकार

सत्ता परिवर्तन के बाद से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए काम कर रहे हैं. चाहे वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 4 हजार रुपए प्रदेश सरकार की तरफ से जोड़कर 10 हजार रुपए किए जाना हो या किसानों को 0% पर बैंक से लोन की बात हो या अन्य कृषि क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का लाभ सरकार किसानों को दे रही है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज 35 लाख किसानों के खाते में फसल क्षतिपूर्ति की 1600 करोड़ रुपए की राशि डाली है और यही कारण है कि प्रदेश के किसान शिवराज सरकार पर भरोसा जताते हैं और प्रदेश में कृषि कानून को लेकर कहीं कोई बड़ा आंदोलन नहीं पनप पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details