भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते राजधानी के सभी सरकार कार्यालय पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे. लेकिन अब प्रदेश सरकार आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे शुरु करना चाहती है. जिसके चलते वल्लभ भवन (मंत्रालय), विंध्याचल भवन और सतपुड़ा भवन के साथ सभी राज्य स्तरीय कार्यालय आज से खोले जाएंगे. जिसमें फिलहाल अपर सचिव और इससे नीचे के 30 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय में बुलाए जाएंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. साथ ही संक्रमित क्षेत्र से किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को कार्यालय आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
आज से खुलेंगे मंत्रालय और सरकारी कार्यालय, इन नियमों के तहत होगा कामकाज - Infected workers
केंद्र सरकार के आदेश के बाद वल्लभ भवन (मंत्रालय), विंध्याचल भवन और सतपुड़ा भवन के साथ सभी राज्य स्तरीय कार्यालय आज से खोले जाएंगे. जिसमें फिलहाल 30 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय में बुलाए जाएंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. साथ ही संक्रमित क्षेत्र से किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को कार्यालय आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जो दिशा निर्देश दिए हैं. उसके अनुसार 30 अप्रैल से मंत्रालय और राज्य स्तरीय विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कामकाज शुरू किया जाएगा. वहीं बाहरी व्यक्तियों के कार्यालय में आने पर फिलहाल प्रतिबंध को बरकरार रखा गया है. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालय खोलने का फैसला किया गया है. इसके लिए विभागीय सचिव द्वारा रोस्टर तय किया जाएगा. जिसके तहत 30 फीसदी कर्मचारी ही कार्यलय आएंगे. जिनकी प्रवेश द्वार पर थर्मल टेस्टिंग की जाएगी. साथ ही सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. जबकि वाहन चालकों का प्रवेश वल्लभ भवन में वर्जित रहेगा. वहीं बाकी 70 फीसदी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे.
लॉकडाउन को देखते हुए प्रशासन विभाग ने सभी कर्मचारियों को घर से ही काम करने के निर्देश दिए थे. इसमें उन अधिकारी और कर्मचारियों को मंत्रालय आने की छूट थी, जिन्हें कोरोना अभियान के मद्देनजर आवश्यक ड्यूटी में लगाया गया है. लेकिन अब केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बाद सरकार ने सभी कार्यलयों को जरूरी गाइडलाइन के साथ खोलने का निर्णय किया है. जिससे आर्थिक गतिविधियां शुरु हो सकें.