भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कांग्रेस के पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे हैं. कन्या विवाह योजना में कांग्रेस के भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि गरीबों के हित की योजनाओं से कांग्रेस के पेट में दर्द होता है. कांग्रेस ने गरीबों के हित की हर योजना को बंद किया था. कांग्रेस की सरकार ने कन्या विवाह योजना के नाम पर ढकोसले तो बहुत किए लेकिन एक भी लाभार्थी को पैसा नहीं मिला. कन्या विवाह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी और संवेदनशीलता से भरी योजना है. कांग्रेस की सरकार ने कमलनाथ के बंगले और मंत्रियों के बंगलों पर करोड़ों खर्च किए, लेकिन गरीबों पर नहीं.
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से उत्साह :गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अमित शाह का भोपाल आना हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है. अमित शाह ने अखंड भारत के निर्माण के लिये काम किया है. धारा 370 को हटाने का संकल्प पूरा किया है. अमित शाह भोपाल में तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में भाग लेंगे. भाजपा सरकार ने हर समय तेंदूपत्ता संग्राहकों को संरक्षण देने का काम किया है. प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जब पार्टी के पास नेता और कार्यकर्ता नहीं होते तो मैनेजमेंट गुरु का सहारा लिया जाता है. कांग्रेस के पास कोई रणनीतिकार नहीं है. दिल्ली से भोपाल तक कांग्रेस के पास ना नेता है, ना नीति और कोई कार्यक्रम है.