मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री विश्वास सारंग बोले- कांग्रेस के पास न नीति है, न नेता है और न कार्यकर्ता हैं

जब पार्टी के पास कार्यकर्ता और नेता नहीं होते तब मैनेजमेंट गुरुओं का सहारा लिया जाता है. यही काम अब कांग्रेस कर रही है. यह कहना है चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का. प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने पर सारंग ने यह बात कही. मंत्री सारंग ने कन्यादान योजना को लेकर कांग्रेस की पिछली सरकार को भी घेरा तो दिग्विजय सिंह पर भी कटाक्ष किया. (Minister Vishwas Sarang statement) (Minister Vishwas Sarang target on congress) (Corona is under control in MP)

Minister Vishwas Sarang target on congress
विश्वास सारंग ने साधा कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Apr 21, 2022, 2:41 PM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कांग्रेस के पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे हैं. कन्या विवाह योजना में कांग्रेस के भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि गरीबों के हित की योजनाओं से कांग्रेस के पेट में दर्द होता है. कांग्रेस ने गरीबों के हित की हर योजना को बंद किया था. कांग्रेस की सरकार ने कन्या विवाह योजना के नाम पर ढकोसले तो बहुत किए लेकिन एक भी लाभार्थी को पैसा नहीं मिला. कन्या विवाह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी और संवेदनशीलता से भरी योजना है. कांग्रेस की सरकार ने कमलनाथ के बंगले और मंत्रियों के बंगलों पर करोड़ों खर्च किए, लेकिन गरीबों पर नहीं.

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से उत्साह :गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अमित शाह का भोपाल आना हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है. अमित शाह ने अखंड भारत के निर्माण के लिये काम किया है. धारा 370 को हटाने का संकल्प पूरा किया है. अमित शाह भोपाल में तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में भाग लेंगे. भाजपा सरकार ने हर समय तेंदूपत्ता संग्राहकों को संरक्षण देने का काम किया है. प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जब पार्टी के पास नेता और कार्यकर्ता नहीं होते तो मैनेजमेंट गुरु का सहारा लिया जाता है. कांग्रेस के पास कोई रणनीतिकार नहीं है. दिल्ली से भोपाल तक कांग्रेस के पास ना नेता है, ना नीति और कोई कार्यक्रम है.

फरार 106 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित, कांग्रेस पर बरसे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कोरोना के हालात एमपी में नियंत्रण में :मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश में हम एंबुलेंस की सुविधा को बढ़ा रहे हैं. सीएम के निर्देशानुसार हम एंबुलेंस की नई व्यवस्था की शुरुआत कर रहे हैं. मंत्री सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह के पास एक ही काम बचा है ट्विटर पर बातचीत करना. दिग्विजय ट्विटर के माध्यम से ही सुर्खियों में बने रहते हैं. दिग्विजय को ट्विटर पर सवार होकर राजनीति करने की आदत हो गई है. एक एफआईआर के बाद दिग्विजय सिंह भयभीत हो गए हैं. मंत्री सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति अभी नियंत्रण में है. प्रिकोशन डोज़ को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन होगा. (Minister Vishwas Sarang statement) (Minister Vishwas Sarang target on congress) ( Corona is under control in MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details