भोपाल।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना से जंग जीतकर घर लौट रहे मरीज दूसरे के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनकर लोगों की प्रेरणा स्त्रोत बनें. उन्होंने कहा कि वे लोगों को संयम और अनुशासन में रहने की सीख दें और बताएं की कोरोना से डरना नहीं उसे हराना है. विश्वास सारंग ने सोमवार को चिरायु कोविड केयर सेंटर पहुंचकर 52 ठीक हुए मरीजों को घर भेजने की सेरेमनी में उनका उत्सावर्धन किया.
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने में डॉक्टर्स और मरीज के परिजनों का सहयोग रहा है. राज्य सरकार कोरोना को हराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कोरोना से जीतने के लिए जागरूकता जरूरी है. कोविड के लक्षण दिखते ही इलाज के लिए फीवर क्लीनिक सहित सुविधायुक्त अस्पतालों में खुद जागरूक होकर सम्पर्क स्थापित करना चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही जानलेवा सिद्ध हो सकती है.